अर्चना कुमारी। इस हरे टिड्डे को जानिए। इसका नाम साजिद है जो दोस्तों के साथ मिलकर मोबाइल चोरी करता था । सुंदर नगरी, नंद नगरी निवासी साजिद (34) ने अपने साथी फारूख और जीशन के साथ मिलकर शाहदरा के एक शोरूम से मोबाइल उड़ा लिये थे। पुलिस ने आरोपी साजिद की निशानदेही पर 102 नए मोबाइल फोन बरामद कर लिये। इनकी कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है। लेकिन इनके दोनों साथी पकड़े नहीं जा सके है।
दरअसल दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिला पुलिस स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली थी कि मोबाइल शोरूम में सेंध लगाने वाला आरोपी एलआईजी फ्लैट, लोनी रोड के पास आने वाला है। इस तरह की जानकारी के बाद पुलिस ने ज्योति नगर गुरुद्वारे के पास आरोपी को काबू कर उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से 14 नए सील पैक मोबाइल फोन बरामद हुए।
पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान बरामद किए गए मोबाइल के बारे में आरोपी संतुष्टि पूर्ण उत्तर नहीं बताया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर पर छापेमारी की गई। पुलिस ने उसके घर से 88 मोबाइल फोन और बरामद किए। दिल्ली पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया 26 फरवरी को उसने फारूख और जीशान नामक बदमाशों के साथ मिलकर एक मोबाइल शोरूम पर धावा बोला था। इन लोगों ने गैस कटर की मदद से शोरूम का शटर काटा और वहां से 102 मोबाइल फोन उड़ा लिये। पुलिस साजिद से पूछताछ कर उसके दो अन्य साथियों की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द दोनों पकड़े जाएंगे