
कठुआ रेप केस में हिंदू मंदिर को बदनाम करने वाले पाखंडियों, मदरसे से बरामद 51 बच्चियों पर चुप क्यों हो?
जम्मू के कठुआ रेप केस में हिन्दू धर्म और मंदिर को समूचे विश्व पटल पर बदनाम करने वाले मोमबत्ती गैंग,समाचार चैनलों में चिल्लाने वाली स्वघोषित बौद्धिक जमात, प्रसिद्धि पाने के लिए प्ले-कार्ड पकड़ कर हिंदुस्तान और हिंदुओं को कोसने वाले बॉलिवुड के कलाकार, कहाँ हो? मदरसे में यौन शोषण की शिकार 51 बच्चियों की पीड़ा पर बोलनेे के लिए कोई प्रयोजक नहीं मिला क्या? या अंग्रेजी मीडिया व वामपंथी वर्ग और बॉलिवुड के पिटे चेहरे को इसमें कोई टीआरपी नहीं दिख रही है? केवल हिंदू धर्म को बदनाम करने का ही ठेका मिलता है तुम्हें? आखिर क्यों सांप सूघ गया? चुनिंदा घटनाओं में तुम प्ले-कार्ड दिखा मूक मूक बधिर होने का ड्रामा करते हो! अब कहाँ है तुम्हारी ड्रामेबाजी? सुना नहीं क्या, लखनऊ में अवैध रूप से चल रहे मदरसे से 51 बच्चियां छुड़ाई गयी, जिन्होंने वही के मुल्ला मैनेजर पर बलात्कार और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। और देखो न, हमारे अंदर कानून का सम्मान है, तभी तो अभी भी मदरसे के मुल्ले पर आरोप लिख रहे हैं! तुमने तो बिना अदालत का निर्णय आए ही पूरे हिंदू समुदाय को रेपिस्ट और मंदिर को बलात्कार स्थल के रूप में चित्रित कर दिया था? आखिर बात एक नहीं 51 आरिफा जैसी बच्चियों की है! कुछ तो बोलो पाखंडियों?
लखनऊ में अवैध रूप से चल रहे मदरसे का एक ऐसा क्रूर सच सामने आया है जिसकी दरिंदगी से आपकी रूह कांप उठेगी। मदरसे के मैनेजर ने 5 से लेकर 24 साल तक की कई बच्चियों को मदरसे के अंदर ही कैदखाने में बंधक बना रखा था। उन सबसे जबरदस्ती हर वो काम कराता था जो अत्याचार की श्रेणी में आता है। लखनऊ में अवैध रूप से चल रहे मदरसे से 51 बच्चियां छुड़ाई गयी हैं, जिन्होंने वही के मैनेजर पर छेड़छाड़ और बलात्कार कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। 18 साल की एक लड़की ने तो यहां तक कहा है कि मैनेजर अकसर बलात्कार करता था। पुलिस ने कई धाराओं के तहत आरोपी 38 साल के मैनेजर तैयब जिया अशरफ को गिरफ्तार कर लिया है। बाद में उसे स्थानीय कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
मुख्य बिंदु
* लखनऊ के एक मदरसे से छुड़ाई गईं 51 बच्चियां, धरा गया मदरसे का मैनेजर
* बच्चियों ने मदरसे के मैनेजर पर लगाया यौन प्रताड़ना, मार-पीट और खाना न देने का आरोप
* मदरसे का मैनेजर उन बच्चियों से जबरदस्ती कराता था घरेलू काम
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेंदु द्विवेदी के मुताबिक लखनऊ के सादतगंज इलाके के यसीमगंज स्थित जामिया खादिजतुल कुबरा नाम का यह मदरसा अवैध रूप से चल रहा है। क्योंकि यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड से इसका पंजीयन तक नहीं है। अवैध रूप से चल रहे इस मदरसे का कारनामा भी अवैध ही था। मदरसे का मैनेजर तैयब जिया अशरफ नेपाल और अपने पड़ोसी राज्य बिहार से लड़कियों को अवैध तरीके से लाकर मदरसे में रखता था। इन बच्चियों पर तरह-तरह का अत्याचार करता था। सभी लड़कियों की मेडिकल रिपोर्ट आने की प्रतीक्षा है।
बलात्कार के आरोपी मदरसे के मैनेजर के पाप का भांडा तब फूटा जब उसकी कैद में रह रही बच्चियों ने छत से पर्ची फेंक कर आसपास के लोगों से मदद की गुहार की। कुछ स्थानीय निवासियों ने एसएसपी दीपक कुमार से भेंट कर इन बच्चियों के उत्पीड़न की बात बताई। इसके बाद जिला प्रशासन, बाल कल्याण समिति के अधिकारियों ने पुलिस दल के साथ मदरसे पर छापा मारा। छापे के दौरान उस तीन मंजिला इमारत में 51 रह रही लड़कियों को छुड़ाया। छुड़ाई गई बच्चियों के बयान पर पुलिस ने उस हैवान मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं हैवानियत करने का आरोपी मैनेजर तैयब का कहना है कि उस इस मामले में जानबूझ कर फंसाया गया है। क्योंकि इस मदरसे के संरक्षक से उसका झगड़ा चल रहा है। उसका कहना है कि यह मदरसा 15 साल पहले खोला गया था। इसके संरक्षक सैयद मोहम्मद जिलानी अशरफ थे। वे काफी दिनों से मुझ पर झूठे आरोप लगाकर यहां से जबरदस्ती भगाना चाहते थे। दो दिन पहले वे कुछ लोगों के साथ यहां आए थे और हमसे झगड़ा किया था।
URL: 51 Girls Molestrait in Lucknow Madarsa rescued by up police
Keywords: madrasa, Sexual abuse in the madrasa, Madrasa Jamia Khadeejtul Qubra Lilabna lucknow, Yasinganj, Saadatganj, sexually harassed in madrasa, lucknow old city, UP government, Yogi Sarkar, Madrasa Police raid, uttra pradesh, 51 madrasa girls, मदरसा, मदरसे में यौन शोषण,
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284