अर्चना कुमारी। अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर का सबको इंतजार है लेकिन राम जन्मभूमि ट्रस्ट पर जमीन खरीद घोटाले का आरोप लगाकर उत्तर प्रदेश में अपने राजनीतिक वजूद तलाश रहे आप सांसद संजय सिंह का कहना है कि इस बारे में घोटाला उजागर करने के बाद उनके सरकारी आवास पर हमला तथा तोड़फोड़ की गई। इतना ही नहीं नेम प्लेट पर कालिख पोत डाली गई।
इस बीच अयोध्या के जमीन खरीद विवाद पर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शीर्ष नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट भेजी है। इस रिपोर्ट में जमीन खरीद में घोटाले के संबंध में लगाए जा रहे आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है। ट्रस्ट से जुड़े सूत्रों ने बताया कि एक दिन पूर्व राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के सामने भी इस विवाद के बारे में विस्तार से पक्ष रखा गया है। ट्रस्ट की ओर से अपनी रिपोर्ट में बताया गया है कि जमीन की खरीद में सभी नियमों का पालन हुआ है।


किसी भी तरह की कोई अनियमितता नहीं हुई है। इस बीच उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रहे आप पार्टी के संजय सिंह का कहना है कि नई दिल्ली जिला अंतर्गत नॉर्थ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास पर मंगलवार दोपहर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। संजय सिंह का आरोप है कि हमलावर उनकी हत्या करने के इरादे से सरकारी आवास में दाखिल हुए थे।
इससे पहले हमलवारों ने उनके घर के बाहर लगे नेमप्लेट पर कालिख पोती और तोड़फोड़ किया । उन्होंने इस संबंध में नार्थ एवेन्यू थाना पुलिस को लिखित में शिकायत की। इस पर नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त दीपक यादव का कहना है कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही कथित तौर पर हमला करने वाले दो लोगों को पकड़ लिया गया । फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आप नेता का कहना है कि मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे उनके सरकार आवास 131, नार्थ ऐवन्यू में चार-पांच लोग जबरन दाखिल हो गए। घटना के वक्त वह अपने आवास में कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि हमलावर उन्हें जान से मारने की नियत से दाखिल हुए थे। इसके बाद अज्ञात आरोपियों ने उनके घर के बाहर लगे नेमप्लेट पर कालिख पोत दी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचया। उनके घर में मौजूद लोगों ने आरोपियों में से दो लोगों को पकड़ लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी।
उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गए । उनका आरोप है कि राम जन्मभूमि जमीन घोटाले का आरोप लगाया तो उनके खिलाफ भाजपा के लोग हमला करवा रहे हैं। उनका आरोप है कि सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ भडकाउ पोस्ट किए जा रहे हैं, जिसकी काॅपी भी उन्होंने पुलिस को दी है।
इस पर भारतीय जनता पार्टी ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और भाजपा का कहना है कि संजय सिंह सोची समझी साजिश के तहत राजनीति कर रहे हैं । पुलिस सूत्रों का कहना है कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर मंगलवार दिन में हमला हुआ। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी। संजय सिंह का कहना है हमलावर उनके खिलाफ और रामजन्मभूमि ट्रस्ट को लेकर नारे लगा रहे थे।
ज्ञात हो कि संजय सिंह ने कुछ दिन पहले ही राम जन्मभूमि ट्रस्ट की जमीन खरीद में घोटाले का आरोप लगाया था।उन्होंने कहा कि अगर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करेगी तो मैं इन चंदा चोरों को जेल भिजवाकर रहूंगा। संजय सिंह ने ये भी कहा कि कुछ महीने पहले भी मुझे मिट्टी का तेल छिड़क कर जलाने की धमकी मिली थी।
इस घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी प्रतिक्रिया दी है और सांसद संजय सिंह के घर हुए कथित हमले को लेकर कांग्रेस ने मीडिया का ध्यान आकर्षित करने वाली घटना करार दिया। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जय किशन ने कहा कि भाजपा ने राम के नाम पर देश की जनता को गुमराह किया और सालों तक राजनीति की।
आम आदमी पार्टी शुरूआत से ही मीडिया का ध्यान अपने ओर कैसे खिंचना है। इसको लेकर हत्थकंडे अपनाते रहती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने उपर हमला करवा लेते हैं। ऐसे ही सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए हमला करवाया है। इसकी जांच होनी चाहिए। चुनाव मुद्दों पर लड़े जाते हैं। इस प्रकार से हमला करवा कर नहीं जीते जाते।