इनकम टैक्स ने सीबीआई को जो हाल में जानकारी दी है उसमें बताया है कि सुमना सेन के पासे 7 करोड़ रुपये की ऐसी संपत्ति मिली है जिसका कोई हिसाब नहीं है। इसी तरह अभिसार शर्मा के पास बिना हिसाब के 4.08 करोड़ रुपये की संपत्ति है। अब जब सीबीआई ने इस मामले में जांच तेज कर दी है तो अभिसार मोदी सरकार पर हमला कर शहीद होने का स्वांग रच रहा है!
आपको याद होगा पत्रकार के वेश में हर प्रकार की दलाली करने वाला अभिसार शर्मा कुछ दिन पहले अपना रोता हुआ वीडियो शेयर किया था। वह तो उसका नाटक था, लेकिन अब वही रोना उसके लिए हकीकत बनने वाला है। राहुल गांधी का पीडी बनना भी अब कुछ काम नहीं आएगा। जिस प्रकार इनकम टैक्स अधिकारी पत्नी सुमना सेन के साथ मिलकर इसने बेहिसाब करोड़ों की संपत्ति बनाई है उसका हिसाब देने की बारी आ गई है। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दोनों पति-पत्नी के खिलाफ मिली शिकायत की फाइल खोल दी है। एनडीटीवी की कर चोरी का खुलासा करने वाले ईमानदार आईआरएस अधिकारी एसके श्रीवास्तव को अपनी अधिकारी पत्नी के माध्यम से बदनाम करने का जो पाप तुमने किया है उसका परिणाम भुगतने का समय आ गया है। जिस प्रकार तुमने एक सच्चे आयकर अधिकारी को पागल बनाने की कोशिश की थी, अब काल तुम्हें पागल बनाने को तैयार है। तैयार हो जाओ एक बार फिर लोमड़ी की तरह अपने पेज पर “हुआ.. हुआ…” करने के लिए। वैसे भी तुम हुआ..हुआ… क्या जानो!
पत्नी को आगे कर आईआरएस अधिकारी की छवि की थी धूमिल
पत्रकारिता को प्रोपगंडा का हथियार बनाकर दलाल बनने वाले अभिसार शर्मा और उसकी पत्नी सुमना सेन के खिलाफ बेहिसाब संपत्ति का मामला खुल गया है। सुमना सेन वही अधिकारी है जिसने अपने ही विभाग के एक सच्चे अधिकारी को बदनाम करने के लिए खुद की इज्जत तार-तार कर ली थी, और कोर्ट ने उसे फटकार लगाई थी। आरोप है कि उस अधिकारी को बदनाम करने के पीछे अभिसार शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर षड्यंत्र रचा था। अभिसार शर्मा किस प्रकार का पत्रकार है इसका अंदाजा लगा सकते हैं?
चंद पैसों के लिए अपनी पत्नी की इज्जत सरेआम उछालने तक से गुरेज नहीं किया था। वह भी इसलिए ताकि एसके श्रीवास्तव जैसे ईमानदार अधिकारी को बदनाम किया जा सके। क्योंकि उन्होंने ही एनडीटीवी की कर चोरी का खुलासा किया था, जिसे दबाने में सुमना सेन लगी हुई थी। तभी तो एक तरफ अभिसार शर्मा एसके श्रीवास्तव की छवि को धूमिल करने के अभियान चला रखा था और वही उसकी पत्नी अपने उनके खिलाफ छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट पहुंच गई थी। लेकिन सच्चाई की जीत हुई और कोर्ट ने सुमना की मंशा को पहचानते हुए कड़ी फटकार लगाई थी। ये वही अभिसार शर्मा है जिसने अपनी पत्नी की इज्जत को नीलाम कर एसके श्रीवास्तव जैसे अधिकारी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था। उसकी छवि वैसे ही धूमिल करने का प्रयास किया था, जैसे आज-कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजनीतिक रूप से बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहा है।
सीबीआई द्वारा इनकम टैक्स को लिखा गया वह पत्र, जिसमें अभिसार शर्मा और उसकी पत्नी की काली करतूत दर्ज है!
https://www.scribd.com/document/321496591/CBI-Letter-to-Income-Tax-Dept-re-NDTV-tax-assessment
दोनो पति-पत्नी के पास है करोड़ो की बेहिसाब संपत्ति
इनकम टैक्स ने सीबीआई को जो हाल में जानकारी दी है उसमें बताया है कि सुमना सेन के पासे 7 करोड़ रुपये की ऐसी संपत्ति मिली है जिसका कोई हिसाब नहीं है। इसी तरह अभिसार शर्मा के पास बिना हिसाब के 4.08 करोड़ रुपये की संपत्ति है। अब जब सीबीआई ने इस मामले में जांच तेज कर दी है तो अब इस दोनों पति-पत्नी का बचना संभव नहीं है। ऐसे लोग बचने भी नहीं चाहिए।
‘7 से 70 हजार सैलरी’ की असली कहानी
गौरतलब है कि जिस इनकम टैक्स सर्किल के तहत एनडीटीवी का दफ्तर आता है, सुमना सेन उसी सर्किल की अधिकारी रही है। उन्होंने शुरू से ही एनडीटीवी के इनकम टैक्स मामले का जमकर मैनुपुलेशन किया। यह वही समय था जब उसका पति एनडीटीवी में काम करता था। इसलिए पत्नी इनकम टैक्स विभाग में एनडीटीवी को फायदा पहुंचा रही थी, जिसके ऐवज में एनटीवी उसके पति को लाभ पहुंचा रहा था। काबिल नहीं होते हुए भी काबिल साबित कर रहा था। तभी तो एक झटके में सात हजार रुपये से बढ़ाकर उसकी सैलरी 70 कर दी गई थी। “7 से 70 हजार सैलरी” अभिसार की काबिलियत की नहीं बल्कि सुमना और एनडीटीवी के बीच नेक्सस की पूरी कहानी कह जाती है। दोनों पति-पत्नी ने सारे नियम कानून को ताक पर रखकर एनडीटीवी को लाभ पहुंचाया और उससे लाभ कमाया।
अभिसार शर्मा से सम्बंधित खबरों के लिए नीचे पढ़ें:
2- वाराणसी हादसे को लेकर दांत निपोरते हुए पत्रकार अभिसार शर्मा ने फैलाया फेकन्यूज!
URL: abhisar sharma journalisms natwarlal-1
Keywords: अभिसार शर्मा, सुमना सेन, एनडीटीवी, प्रणय राय, आयकर विभाग, abhisar sharma, sumana sen income tax officer, ndtv, pranav roy, cbi, income tax, abhisar sharma on cbi radar