अर्चना कुमारी बॉलीवुड अभिनेत्री नूर मालविका दास ने यहां ओशिवारा स्थित अपने फ्लैट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने 2023 की वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में अभिनय किया था। एक अधिकारी ने बताया कि 31 वर्षीय अभिनेत्री का सड़ा-गला शव शुक्रवार शाम को मिला।
पड़ोसियों ने उनके अपार्टमेंट से दुर्गंध आने की शिकायत की थी। दास 2023 की वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की सह-कलाकार थीं।
उन्होंने बताया कि जांच से पता चला है कि अभिनेत्री ने मंगलवार शाम को अपने फ्लैट में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी और एक पड़ोसी ने पुलिस को दुर्गंध आने की सूचना दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस दल ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया तथा घटनास्थल पर एक मेज और रस्सी भी मिली।
उन्होंने बताया कि दास अवसाद से पीड़ित थीं और दवा ले रही थीं। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है।