आईएसडी नेटवर्क। आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की एडवांस बुकिंग में घालमेल किया जा रहा है। बुकिंग के लिए दर्शकों का रुझान न के बराबर दिख रहा है। फिल्म की बुकिंग स्ट्रांग दिखाने का ये फर्जीवाड़ा कई दर्शकों ने नोटिस किया है। इन सारी कारगुज़ारियों के बावजूद बुकिंग का आंकड़ा दो करोड़ के पास भी नहीं पहुँच सका है।
फिल्म के शो पूरी तरह से खाली न दिखे, इसके लिए लाल सिंह चढ्ढा के निर्माता ने थियेटर्स मालिकों के साथ मिलकर चालाकी भरा खेल खेला है। हर स्लॉट खाली न दिखे इसलिए बीच-बीच की सीट्स की बुकिंग की गई है। ऐसा बहुत से शहरों में किया गया है। ग्रेटर नॉएडा के ग्रेंड वेनिस मॉल में ऐसा ही किया गया है। फिल्म को लेकर अब तक हाइप नहीं बन सकी है। शहर वाइज एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो वास्तविकता कुछ और ही दिखाई देती है।
ग्रेटर नॉएडा के ही एक और थियेटर एमएसएक्स मॉल में भी बुकिंग का ऐसा ही फर्जीवाड़ा देखने को मिला है। यहाँ रॉयल केटेगरी में एक कतार की सीटों में लगातार बुकिंग न देते हुए दूसरी कतार में भी बुकिंग दी है, जबकि आमतौर पर एक के बाद एक सीट्स बुक कर दी जाती है। मध्यप्रदेश में फिल्म को बहुत कम बुकिंग मिलती नज़र आ रही है। भोपाल में एक लाख और इन्दौर जैसे शहर में मात्र चार लाख की बुकिंग अब तक हुई है। महाराष्ट्र में जरूर इसे थोड़ी ठीक बुकिंग मिलती दिख रही है।
अगले तीन दिनों में बुकिंग के आंकड़ों में थोड़ा बहुत हेरफेर अवश्य होगा लेकिन इतना नहीं कि तस्वीर ही बदल जाए। इन दिनों बॉक्स ऑफिस बॉलीवुड के स्टार सिस्टम को ज़रा भी सपोर्ट नहीं कर रहा है। अच्छे से अच्छे सितारे की फिल्म तीन दिन से अधिक चलना मुश्किल हो जाती है। सोमवार से तो दर्शक फटकते भी नहीं। ऊपर से फिल्म को दर्शकों के एक बड़े वर्ग का बहिष्कार भी सहना पड़ रहा है।