अर्चना कुमारी। देश की राजधानी में एक अफगानी की हत्या कर दी गई । पुलिस सूत्रों का कहना है कि आपसी रंजिश हत्या की वजह हो सकता है हालांकि हर एक कोणों से जांच जारी है । पुलिस सूत्रों का कहना है कि वजीराबाद इलाके में अफगानी नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त सिराज (29) के रूप में हुई। पुलिस का दावा है कि देर रात को सिराज का शव वजीराबाद के एक खाली प्लॉट से बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। छानबीन के दौरान पता चला है कि सिराज पिछले काफी समय से भारत में ही रहकर कारोबार रहा था।
रविवार को वह परिवार के साथ अपने किसी रिश्तेदार से मिलने वजीराबाद आया था। पुलिस आशंका जता रही है कि वारदात को पारिवारिक कलह की वजह से अंजाम दिया गया। कुछ आरोपियों की पहचान करने की बात की जा रही है और पुलिस का दावा है कि आरोपियों को जल्द धर दबोचा जाएगा
पुलिस का कहना है कि सिराज परिवार के साथ गली-कासिमजान, बल्लीमारान, पुरानी दिल्ली में रहता था। इसके परिवार में पत्नी फारिया के अलावा तीन बच्चे हैं। जांच करवाई में पता चला है कि पिछले करीब 13 सालों से वह भारत में रहकर कपड़ों का कारोबार कर रहा था। सिराज का भाई शेर मोहम्मद भी बल्लीमारान इलाके में ही रहता है। उसने पुलिस को बताया कि सिराज की पत्नी फारिया का चचेरा भाई मोहम्मद आगा वजीराबाद में रहता है।
रविवार को परिवार उसके घर गया था। सिराह को अपने निकाह नामा का अंग्रेजी में ट्रांसलेशन करवाना था। वजीराबाद में ही वह अपने एक जानकार नईम की दुकान पर निकाहनामा लेकर चला गया। इसके बाद वह वापस नहीं आया। परिवार ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो सिराज का मोबाइल बंद मिला। इसके बाद उसकी तलाश की गई देर रात को नईम की दुकान के पास ही गली नंबर-9 के एक खाली प्लॉट में सिराज खून से लथपथ पड़ा था। वारदात के समय सिराज का एक जानकार युवक उसके साथ था जो फरार है और वह उसका रिश्तेदार बताया जाता है।