अर्चना कुमारी । अब्बासी हिंदू मुस्लिमों के सामने घुटने टेकने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और यही वजह है कि उन्हें हमेशा चोट खानी पड़ती है। मामला श्रद्धा मर्डर केस से जुड़ा हुआ है और अहम खुलासा हुआ है कि जब श्रद्धा आफताब से शादी करने के लिए बेताब थी तब उसके माता-पिता आफताब के यहां शादी का प्रस्ताव लेकर गए थे लेकिन उन्हें अपमानित करते हुए इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया था।
सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा वालकर के माता-पिता अगस्त 2019 में आफताब अमीन पूनावाला के माता-पिता से दोनों की शादी के बारे में बात करने गए थे। लेकिन आफताब के परिवार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। बताया जाता है कि इस मौके पर श्रद्धा के माता-पिता का अपमान किया गया और उनसे कहा गया कि वे कभी वापस न आएं और न ही शादी के बारे में बात करें। ऐसा इसलिए कहा गया था कि क्योंकि आफताब अमीन पूनावाला अपने लिव-इन पार्टनर को जीवन भर रखैल बनाकर रख सकें ।
श्रद्धा की हत्या के बाद उसके माता-पिता तथा भाई अचानक गायब हो गए हैं और आशंका है कि इस हत्याकांड में उनका भी हाथ हो सकता है, ऐसा आरोप श्रद्धा के पिता ने भी लगाया है हालांकि अब श्रद्धा बालकर की मां की मौत हो चुकी है जब उसका पिता इस घटना के बाद से गहरे सदमे में है, इस बीच श्रद्धा हत्याकांड में सबूत तलाश रही दिल्ली पुलिस मुंबई, गुरुग्राम, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पहुंच गई हैं।
मुंबई से आने के बाद श्रद्धा और पूनावाला कई जगहों पर गये थे जहां जाकर पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन यात्रााओं के दौरान ऐसा कुछ हुआ था जिसका हत्या से कोई लेनादेना हो। टीम शुक्रवार को गुरुग्राम में एक निजी कंपनी के दफ्तर भी पहुंची जहां पूनावाला काम करता था। पुलिस अपने साथ आरोपी को लेकर गई थी। पुलिस को तलाशी अभियान के बाद कार्यालय के आसपास झाड़ियों से बरामद चीजों से भरा एक प्लास्टिक बैग ले जाते देखा गया।
पूनावाला के फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा ताकि उन लोगों का पता चल सके जिनसे वह वालकर की हत्या के बाद संपर्क में था। इसके अलावा फोन से हटाए गए डाटा को भी प्राप्त किया जाएगा। दिल्ली पुलिस का कहना है कि सोमवार को नारको टेस्ट हो सकता है और इसके लिए 40 सवालों की लिस्ट तैयार कर लिए गए हैं दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने वसई में श्रद्धा के एक परिचित गॉडविन रॉड्रिक्स से पांच घंटे तक पूछताछ की ।
गॉडविन से कॉल सेंटर के मालिक ने कहा था कि श्रद्धा परेशानी में है , उसकी मदद करो । उसके बाद वह श्रद्धा की मदद करने लगा था । गॉडविन के पास ही श्रद्धा की अस्पताल की रिपोर्ट थी , जो उसने शनिवार को मीडिया को दी थी । श्रद्धा जिस कॉल सेंटर में काम करती थी , उसके मैनेजर से भी शनिवार शाम को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की । रात 8 बजे श्रद्धा की सहेली शिवानी म्हात्रे को माणिकपुर पुलिस के डिटेक्शन ब्रांच ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया ।