
आखिर नोटबंदी से क्यों बिलबिला उठी कांग्रेस? धीरे-धीरे राज से उठने लगा है पर्दा!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले से सबसे ज्यादा चोट कांग्रेस को ही लगी, जिसका खुलासा अब खुफिया एंजेसियों के जांच परिणाम से होने लगा है। खुफिया एजेंसियों ने कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार और कांग्रेस हाईकमान के बीच नकदी के लेनदेन का खुलासा किया है। इससे कांग्रेस के आक्रामक होने के राज से भी पर्दा उठने लगा है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार शिवकुमार 1999 से ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के धन-कोष बने हुए हैं। आरोप है कि शिवकुमार 2000 में जब कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा के मंत्रिमंडल में शहरी विकास मंत्री बने, तभी से सोनिया गांधी तक पैसे पहुंचने का सिलसिला नियमित रूप से शुरू हो गया था। शिवकुमार का सोनिया गांधी के साथ जुड़ने का जरिया उनके राजनीतिक सचिव अहमद पटेल और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम बने।
मुख्य बिंदु
*खुफिया एजेंसियों ने कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार और कांग्रेस हाईकमान के बीच पैसों के लेनदेने का किया खुलासा
*अहमद पटेल और पी चिदंबरम के माध्यम से शिवकुमार के घर से कांग्रेस हाईकमान तक पहुंचता था पैसा
हालांकि शुरू में शिवकुमार एस एम कृष्णा के आदमी माने जाते थे, लेकिन जल्द ही अहमद पटेल और पी चिदंबरम के माध्यम से उनका सीधा संपर्क 10 जनपथ में बैठी कांग्रेस की महारानी सोनिया गांधी से स्थापित हो गया। आरोप के अनुसार शिवकुमार ने कर्नाटक के विकास परियोजनाओं का हिस्सा सीधे सोनिया गांधी तक पहुंचाना शुरू कर दिया। शिवकुमार से कांग्रेस हाईकमान तक पैसे पहुंचने का यह खेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में सत्ता में आने से पहले तक जारी रहा।
आरोप के अनुसार यह सिलसिला यूपीए सरकार के कार्यकाल मई 2014 तक अनवरत रूप से जारी रहा। इस दौरान बड़ी रकम के लेनदेन के लिए बेंगलोर और दिल्ली में बेनामी बैंक खाते तक चलते थे। लेकिन ये सारे बैंक खाते 2014 के मई के बाद अचानक बंद कर दिए गए। खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में कुछ बैंकों के नाम भी सामने आए हैं, जो इस प्रकार के अवैध लेनदेन में शामिल थे।
खुफिया एजेंसियों का कहना है कि उनकी जांच में स्पष्ट हुआ है कि विमुद्रीकरण (Demonetisation) के दौरान कांग्रेस के दिल्ली नेतृत्व ने कर्नाटक से भ्रष्टाचार के रूप में शिवकुमार के माध्यम से आए हजारों करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी। आरोप के अनुसार घूस के रूप में कर्नाटक की विकास परियोजनाओं से मिलने वाला हिस्सा हवाई मार्ग से या फिर सड़क मार्ग से दिल्ली पहुंच जाता था। इसके अलावा दुबई के हवाला माध्यम से अलग से धन पहुंचता था।
नोट- इस खबर के तथ्य www.pgurus.com वेबसाइट से लिए गये हैं। इन तथ्यों की पुष्टि का इंडिया स्पीक्स डेली कोई दावा नहीं करता है।
URL: After all, why the Congress was so angry by demonetisation? The curtain is gradually rising
keywords: D K Shivakumar, karrnataka congress, sonia gandhi, Ahmed Patel, Chidambaram, Demonetisation, money laundering, congress cpnspirecy, डी के शिवकुमार, कर्नाटक कांग्रेस, सोनिया गांधी, अहमद पटेल, चिदंबरम, नोट बंदी, मनी लोंड्रिंग, कांग्रेस षड्यंत्र
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284