लोकतंत्र में चुनाव जीतने का आसान सूत्र बताया जाता है कि मतदाताओं का दिल जीतो चुनाव खुद-ब-खुद जीत जाओगे अगर इसमें सफल नहीं हो पाओ तो पोल में घपलेबाजी कर लो तो चुनाव जीत जाओगे। बेंगलुरू में एक फ्लैट से 10 हजार नकली वोटर आईडी कार्ड्स जब्त होना यही दिखाता है कि कर्नाटक में होने वाला विधानसभा चुनाव अब घपलेबाजी के स्तर पर उतर आया है। देखना यह है कि आखिर इसको अंजाम किसने दिया है? सवाल उठता है कि जनता का दिल जीतना किसको होता है? जो सरकार में है उस पार्टी को या फिर जो पिछले पांच सालों से विपक्ष में है उस पार्टी को? इसका सहज जवाब ही वोटर आईडी कार्ड्स घपले के समाधान में छिपा है।
मुख्य बिंदु
* कांग्रेस और भाजपा में शुरू हुआ एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाने का दौर
* आखिर कांग्रेस राजराजेश्वरी विधानसभा चुनाव रद्द करने की मांग क्यों नहीं कर रही?
इस मामले में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि चूंकि यह फ्लैट मंजुला नंजामुरी का है और वह भाजपा की नेता रही हैं इसलिए उन्होंने इस घपले को अंजाम दिया है। भाजपा भी स्वीकार करती है कि मंजुला भाजपा में थी, साथ ही भाजपा यह भी कह रही है कि वह छह साल भाजपा छोड़ चुकी हैं और वह कांग्रेस में जा चुकी है। उन्होंने कांग्रेस नेता के नाते भाजपा पर कई बार वार भी कर चुकी हैं, साथ ही हमेशा भाजपा के खिलाफ बोलती आई हैं।
The Democracy being attacked in Bengaluru . I am shocked at the incident . More than 20000 Voter ID cards found at private apartment . I visited the place personally . This mockery at behest of @INCIndia Rajarajeshwari Nagara Candidate Munirathna Naidu #congresscheatsdemocracy pic.twitter.com/fZHzgbcOio
— Sadananda Gowda (@DVSBJP) May 8, 2018
भाजपा ने दावा किया है कि इस मामले का सारा सबूत उनके पास है जो वह समय आने पर चुनाव आयोग में प्रस्तुत करेगी। चुनाव से ठीक पहले इस प्रकार इतने बड़े स्तर पर वोटर आईडी कार्ड्स का मिलना कम बड़ी घटना नहीं है। सवाल उठता है कि ऐसे में होना क्या चाहिए? इस मामले को लेकर जहां भाजपा पहले ही चुनाव आयोग से राजराजेश्वरी विधानसभा का चुनाव निरस्त करने की मांग कर चुकी है वही कांग्रेस इस मामले में चुप्पी साध रखी है। अगर इस प्रकार का घपला हुआ है तो फिर कांग्रेस क्यों नहीं चुनाव आयोग से इस विधानसभा का चुनाव निरस्त करने की मांग क्यों नहीं कर रही है?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,”हजारों की तादाद में फर्जी वोटर कार्ड बनाकर चुनाव जीतने का कांग्रेसी तरीका है, जनता को ऐसी कांग्रेस को कभी माफ नहीं करना चाहिए। पराजय के डर से कांग्रेस कैसे-कैसे पाप कर रही है।” हालांकि चुनाव आयोग ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है। चुनाव आयोग का कहना है कि इस मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और फिर उसके बाद उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी।
URL: After getting 10 thousand fake voter cards, why can not Raja Rajeshwari assembly elections in Karnataka be canceled?
Keywords: Karnataka elections 2018, Karnataka Assembly polls 2018, chief electoral officer, Election Commission, fake voter identity cards, Raja Rajeshwari Nagar Constituency, Fake voter ID scam, Fake ID cards row