आईएसडी नेटवर्क। कैनेडियन नागरिक अभिनेता अक्षय कुमार ने एक बार फिर कहा है कि वे कनाडा की नागरिकता छोड़कर भारतीय बनेंगे। अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ शुक्रवार को रिलीज हो गई। ऐसे में अक्षय की घोषणा अपनी फिल्म को चलाने के लिए एक पब्लिसिटी स्टंट भी मानी जा सकती है। सन 2019 में अक्षय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे नागरिकता को लेकर की जा रही आलोचनाओं से दुःखी हैं और भारत के पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं। हालाँकि विगत तीन साल में अक्षय का भारतीय पासपोर्ट अब तक बनकर तैयार नहीं हो सका है।
सन 2019 में अक्षय कुमार चर्चाओं में रहे। इसी दौरान देश में हुए आम चुनाव के ठीक बाद अक्षय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ‘सॉफ्ट’ इंटरव्यू लिया था। इसके बाद अक्षय की नागरिकता को लेकर प्रश्न उठाए जाने लगे थे। इन आलोचनाओं से तंग आकर अक्षय कुमार ने 2019 के आखिर में कहा था कि वे दिल से भारतीय हैं और उन्होंने भारतीय पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है। हालाँकि उस बात को आज तीन वर्ष से अधिक समय हो गया लेकिन अब तक अक्षय को उनका भारतीय पासपोर्ट नहीं मिल सका है।

हैरानी की बात ये है कि अक्षय ने अभी जो बात कही है, वहीं बात वे सन 2019 में ही दोहरा चुके थे। अक्षय ने तब कहा था कि पंद्रह फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद उनके मित्र ने उन्हें कनाडा आने की सलाह दी थी। अक्षय के मुताबिक लगातार फ़िल्में पिटने के कारण वे कनाडा चले गए थे। उन्होंने ये भी कहा कि वे भूल चुके थे कि उनके पास कनाडा का पासपोर्ट है। ‘सेल्फी’ रिलीज होने के मौके पर अक्षय ने एक बार फिर पुराना राग दोहराते हुए कहा है कि उन्होंने अपना पासपोर्ट बदलवाने के लिए आवेदन कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि यही बात वे सन 2019 में ही कह चुके हैं लेकिन अपने कहे पर अमल नहीं किया। अक्षय कुमार ने सन 2011 में कनाडा की नागरिकता हासिल कर ली थी। उन्होंने Oakville में एक घर भी खरीदा था। उस समय उन्होंने कहा था कि कनाडा उनका घर है। उस समय अक्षय ने कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के लिए जनता के बीच जाकर कैम्पेन भी किया था।

जब अक्षय कुमार ने भारत में नागरिकों को मतदान के लिए प्रेरित किया तो कई राजनीतिक विशेषज्ञों ने कहा कि अक्षय कुमार स्वयं भारत में मतदान नहीं कर सकते लेकिन नागरिकों को प्रेरित कर रहे हैं। अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। इसके ठीक पहले उन्होंने भारत की नागरिकता लेने वाले बयान को बस दोहराया है। अब तक तो यही दिखाई देता है कि अक्षय का ताज़ा बयान उनकी फिल्म को चर्चा में लाने के लिए दिया गया है और इसमें कोई गंभीरता नहीं है।