मिटेगी सारी बर्बादी
जेहादी से जो नेता डरता , क्या वो राष्ट्र बचा पायेगा ?
झूठे-इतिहास की शिक्षा पाकर, क्या राष्ट्रभक्त बन पायेगा ?
वो तो बस जिम्मी ही बनेगा , नेता भी डरपोक बनेगा ;
हरदम डर कर काम करेगा , शाहीन-बाग होता ही रहेगा ।
देश के होंगें और भी टुकड़े , बंगाल व केरल जा सकता है ;
कश्मीर तो लगभग चला गया है , ये जम्मू भी दे सकता है ।
इस्लाम की जिनको समझ नहीं है,जेहाद भला वो क्या जाने
जिनकी आंखों में अज्ञान का पर्दा, सच्चाई को वो क्या जानें
इनको दिखता है भीड़ – तंत्र , ये रोड – जाम से डरते हैंं ;
गूंगी जुबान हो जाती है , जब देश में हिंदू मरते हैं ।
हिंदू को इतना फाड़ दिया है , हाथ – पांव ही काट दिया ;
जातिवाद में तोड़कर हिंदू , आरक्षण से बांट दिया ।
हिंदू पर हैं कई लगामें , पर अब्राहमिक सारे बेलगाम ;
दुनिया है लगभग अब्राहमिक , हिंदू का कोई नहीं धाम ।
मंदिर पर सरकारी – कब्जा , आये दिन तुड़वाते हैं ;
मंदिर के धन को लूट – लूट कर , जजिया में बंटवाते हैं ।
ये देश है सदियों से हिंदू , पर हिंदू ही बेगाना है ;
जेहादी से गलबहियां करता , तू अब्दुल्ला दीवाना है ।
पर हिंदू कब तक मूर्ख बनेगा ? सोशल- मीडिया आया है ;
झूठे – इतिहास को उड़ा दिया , सच्चा- इतिहास बताया है ।
जब से सच्चे – इतिहास को जाना , हिंदू में गौरव जागा है ;
राणा प्रताप का शौर्य जगा है, हर हाल में अकबर भागा है ।
अब देश के नेता भय त्यागें , यूपी-आसाम से साहस लो ;
सारी दुनिया का चक्कर छोड़ो , राष्ट्र के हित में निर्णय लो ।
अल्पसंख्यकवाद मिटाओ सारा , तुष्टीकरण को बंद करो ;
पूर्ण-स्वतंत्र हर मंदिर कर दो , जजिया को देना बंद करो ।
शस्त्र- शास्त्र की शिक्षा – दीक्षा , हिंदू को पूरी आजादी ;
हिंदू – राष्ट्र बनाओ भारत , मिटेगी सारी बर्बादी ।