अर्चना कुमारी । ओखला विधानसभा क्षेत्र से ‘आप पार्टी’ के विवादास्पद छवि के विधायक अमानतुल्ला खान अब घोषित बदमाश है। उसे दिल्ली पुलिस ने जामिया नगर थाने का घोषित बदमाश बनाया है । पुलिस सूत्रों का कहना है मार्च महीने में यह कार्रवाई हुई थी और इसका खुलासा अब किया गया। जामिया नगर पुलिस की कार्रवाई पर जिले के पुलिस कप्तान डीसीपी ईशा पांडे की तरफ से भी मंजूरी दी गई है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने से लेकर बलवा करना, मारपीट तथा अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं और इसको लेकर जामिया नगर पुलिस ने कुछ समय पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक में अमानतुल्लाह खान को थाने का घोषित बदमाश ( बीसी) बनाने के निर्देश दिए थे।
सूत्रों के अनुसार जामिया नगर थाने के एसएचओ सतीश कुमार द्वारा इसके लिए विधायक की अपराधिक कुंडली तैयार की गई और उसे 30 मार्च 2022 को जिला की डीसीपी ईशा पांडे द्वारा इसकी मंजूरी दी गई। विवादित छवि के विधायक की हिस्ट्री शीट में बताया गया है कि अमानतुल्ला खान के खिलाफ कुल 18 मामले दर्ज हैं। इनमें से सात मामलों में वह डिस्चार्ज हुए हैं।
दो मामलों में उन्हें बरी किया गया है। एक एफआईआर खत्म हो गई है, जबकि पांच मामले अभी भी अदालत में लंबित हैं। हिस्ट्री शीट में बताया गया है कि अमानतुल्लाह खान जामिया नगर के जोगाबाई एक्सटेंशन के रहने वाले हैं।
वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा लिखा हैं। उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है। पुलिस की रिपोर्ट में बताया गया है कि दबंग और विवादास्पद छवि के अमानतुल्लाह खान द्वारा इलाके में लोगों के बीच दहशत रहती है। उनके खिलाफ दर्ज अधिकांश मामले धमकी देने, चोट पहुंचाने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने आदि के हैं।
पुलिस द्वारा बताया गया है कि अमानतुल्लाह खान आदतन अपराधी हैं और वह जमीन कब्जाने के मामलों में भी शामिल रहा हैं। उनकी गतिविधियों पर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखे जाने की आवश्यकता है। इस वजह से उन्हें थाने का घोषित बदमाश बनाए जाने की सिफारिश की जाती है जिस पर जिला पुलिस द्वारा अनुशंसा प्रदान कर दी गई। बाद में इसे डीसीपी की मंजूरी दे दी गई ।
इस बीच मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने गई निगम कार्रवाई का विरोध करने वाले दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह ख़ान को बृहस्पतिवार को जेल भेजा गया लेकिन अगले दिन दिल्ली के साकेत कोर्ट से उसे ज़मानत मिल गई। सूत्रों का दावा है कि शुक्रवार को अमानतुल्लाह खान को जेल भेजे जाने के विरोध में शाहीन बाग मार्केट और जामिया बाजार पूरी तरीके से बंद रखा गया और विधायक की गिरफ्तारी का विरोध किया गया