महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के आह्वान पर आज अनिल चौधरी,पिंकी चौधरी,अनिल यादव,डॉ उदिता त्यागी,ममता सहगल,सचिन चौधरी,कविता चौधरी, आशाराम त्यागी सहित अन्य दिलेर हिन्दुओ ने माँ और महादेव की यज्ञाग्नि को साक्षी मानकर सनातन धर्म की रक्षा के लिये प्राण न्यौछावर करने की शपथ ली।उन्होंने यह भी शपथ ली कि सम्पूर्ण विश्व मे जो भी सनातन धर्म की रक्षा के लिये लड़ेगा,उसे हम अपना सगा भाई और बहन मानेंगे और उसकी रक्षा के लिये जो भी करना पड़ेगा,वो सब कुछ करेंगे।
इस शपथ के बाद महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने अपने सभी शिष्यों और साथियों के साथ मिलकर अनिल चौधरी और सचिन चौधरी का बहुत ही भावपूर्ण अभिनंदन किया और आगे संघर्ष की रणनीति तय की।यह तय किया गया कि इस वर्ष हिन्दू नववर्ष अर्थात चैत्र नवरात्रि के प्रथम नवरात्र 30 मार्च 2025 से अपने घर,परिवार,बेटी सहित सम्पूर्ण अस्तित्व के लिए संघर्ष आरम्भ किया जाएगा।उस दिन वक्फ बोर्ड की समाप्ति की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रचंड प्रदर्शन किया जाएगा और कट्टरपंथी कठमुल्लो को बताया जाएगा कि भीड़ इकट्ठी करना केवल वो ही जानते बल्कि हम भी जानते हैं।
इस विषय में महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि अब हिंदुओ के धैर्य की सभी पराकाष्ठाएं समाप्त हो चुकी हैं और अब बलिदान देने का समय आ चुका है।अगर हमने आज संघर्ष नहीं किया तो हमारा सबकुछ उसी तरह खत्म हो जाएगा जैसे अफगानिस्तान,ईरान,सऊदी अरब, पाकिस्तान, बांग्लादेश,कश्मीर जैसे अनेक स्थानों पर हो चुका है।अब हमें हर तरह से संघर्ष करना ही होगा।
हमें दिल्ली में बैठे अपने नेताओं को बताना ही होगा कि ये मुस्लमान जो अब वक्फ के नाम पर हमें तरह तरह की धमकी दे रहे हैं,इनके बाप दादा अपने हिस्से से बहुत ज्यादा जमीन लेकर भारत छोड़कर जा चुके हैं। यहां किसी मस्जिद,मदरसे,दरगाह की कोई जमीन नहीं है।ये तो हमारे बाप दादाओं की गलती है कि उन्होंने धर्म के आधार पर विभाजन होते ही इन सबको नहीं तोड़ा अन्यथा कोई विवाद कभी हुआ ही नहीं होता।असल वो इस्लाम को समझ ही नहीं पाए और उनकी गलती अब हमें इस रूप में भुगतनी पड़ रही है।परन्तु अब हिंदू धीरे धीरे जागरूक हो रहा है।अब हम हर गलत बात के लिए इस्लाम के जिहादियों को चुनौती देंगे और दुनिया को इस्लाम का असली चेहरा दिखा कर रहेंगे। उन्होंने पूरे भारत के हिंदूवादियों से उनका साथ देने का आह्वान किया