अर्चना कुमारी । दिल्ली में एक और हिंदू युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी गई और पुलिस इसे एक्सीडेंट की घटना साबित करने में जुटी हुई है। बताया जाता है कि मारा गया हिंदू युवक रिंकू को गुलफ़ान और इरफ़ान घर से ले गए थे और बाद में उसकी लाठी डंडे तथा सरिया से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया।
उसकी मां और बहन रो-रो कर इंसाफ की गुहार लगा रही है लेकिन कोई उनकी सुनने वाला नहीं है। उन दोनों का कहना है कि साजिश के तहत रिंकू को मारा गया और पुलिस इसे सड़क हादसा बताने में जुटी हुई है। रिंकू की बहन ने दावा किया है कि एक मामूली झगड़े के बाद रिंकू को मौत के घाट उतार दिया गया लेकिन पुलिस सुनने को तैयार नहीं है ।
पुलिस का दावा है कि थाने तिमारपुर दिल्ली में डीडी नंबर 5ए के तहत ‘ओल्ड लोहे का पुल कश्मीरीगेट पर झगडे में डंडे से एक आदमी को बहुत मारा है’ के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई और इसे कानूनी कार्रवाई के लिए एएसआई अशोक को चिह्नित किया गया। एएसआई अशोक मौके पर पहुंचे तो पता चला कि घायल को ट्रॉमा सेंटर सिविल लाइन रेफर किया गया है। एएसआई अशोक अस्पताल पहुंचे और रिंकू पुत्र रमेश निवासी वजीराबाद दिल्ली का एमएलसी नंबर 3000/22 प्राप्त किया।
डॉक्टर ने एमएलसी पर पुष्टि की कि मरीज को आने पर मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के भाई जितेंद्र ने आईओ एएसआई अशोक से मुलाकात की और अपना बयान दिया जिसमें उसने कहा कि गुलफाम नाम का एक व्यक्ति उसके भाई रिंकू को उसके घर से रात करीब 11:00 बजे अपनी बाइक पर बिठा कर ले गया और करीब 12:30 बजे वापस लौटा और बताया कि रिंकू के साथ उसका एक्सीडेंट हो गया। पुराना वजीराबाद पुल पर रिंकू घटनास्थल पर ही घायल हो गया। मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर रिंकू को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
एक केस एफआईआर नं. 383/22 u/ 279/304A IPC थाना तिमारपुर दिल्ली में दर्ज किया गया। जांच के दौरान क्राइम टीम ने अपराध स्थल का निरीक्षण किया, कथित व्यक्ति गुलफाम पुत्र अब्दुल शकूर उर्फ शकूर खान निवासी जमील का माकन, गली मस्जिद वाली, 5वीं पुस्ता सोनिया विहार दिल्ली की तलाशी के दौरान उसके घर से पकड़ा गया ,वह भी घायल हो गया था। पूछताछ में गुलफाम ने बताया कि पुराने वजीराबाद पुल पर रिंकू के साथ उसका एक्सीडेंट हो गया।
रिंकू के परिजनों ने उसके दोस्त पर ही पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि देर रात को गुलफाम नामक युवक रिंकू को बुलाकर ले गया। इसके बाद गुलफाम ने बजाए रिंकू को अस्पताल ले जाने के घर आकर सड़क हादसे की सूचना दी। तब तक वह वहीं घटना स्थल पर पड़ा रहा। यहीं से परिजनों को उस पर शक हुआ। पुलिस का कहना है कि हादसे के समय रिंकू ने हेलमेट नहीं पहना था। हादसे में गुलफाम के भी चोट लगी है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के तथ्यों को आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात की जा रही है।
मृतक परिवार के साथ वजीराबाद गांव में रहता था। इसके परिवार में मां, चार भाई व दो बहनें हैं। मृतक का यमुना में मछली पकड़ने का काम था। परिजन पुलिस की थ्योरी को नहीं मान रहे हैं। परिजनों का कहना है कि बाइक यदि गिरी होती तो उस पर खरोंच के निशान होते जो कि नहीं है। पुलिस बाइक का मैकेनिकल निरीक्षण करवाने के अलावा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है।
ये भी पढें–वसी मोहम्मद ने उमा शर्मा को मार डाला !