
ममता बनर्जी ने बंगाल में लोकतंत्र को ‘सूली’ पर लटकाया!
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार उन युवकों के लिए डायन साबित होने जा रही है जो भाजपा समर्थक हैं। भाजपा के समर्थक होने के कारण पहले 18 साल के युवक त्रिलोचन महतो को अपनी जान गंवानी पड़ी और अब दुलाल कुमार को। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और गुंडों ने सरेआम दुलाल को बिजली के हाइवोल्टेज खम्बे के सहारे फांसी पर लटका दी है।
मुख्य बिंदु
*एक दिन पहले अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर शव को बिजली के खंबे से लटका दिया
*एक सप्ताह के अंदर भाजपा के दो युवा कार्यकर्ताओं की ले ली गई है जान, लगातार बढ़ रही है हैवानियत
Distressed to know about yet another killing of BJP karyakarta Dulal Kumar in Balrampur, West Bengal. This continued brutality and violence in the land of West Bengal is shameful and inhuman. Mamata Banerjee’s govt has completely failed to maintain law and order in the state. pic.twitter.com/jrA1prcs91
— Amit Shah (@AmitShah) June 2, 2018
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के साथ ही तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्रकर्ताओं की हैवानियत भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ लगातार बढ़ती जा रही है। एक सप्ताह के अंदर ही भाजपा के दो युवा कार्यकर्ताओं को सरेआम फांसी पर लटका दिया गया है। लेकिन सरकार और प्रशासन मूक दर्शक बने बैठे हैं। कोई कार्रवाई होगी भी नहीं, क्योंकि जिसका सरंक्षण खुद सरकार कर रही हो फिर उसे किस चीज का भय! तभी तो नृशंस हत्या की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।
I express my deepest condolences to the bereaved family. I along with millions of BJP karyakartas share grief of Dulal Kumar’s family. May God give his family the strength to withstand this irreparable loss. Om Shanti Shanti Shanti.
— Amit Shah (@AmitShah) June 2, 2018
इस बार भी युवक को सरेआम फांसी पर लटकाने की घटना को पुरुलिया के बलरामपुर मंडल के गांव दावा में अंजाम दिया गया है। आरोप है कि भाजपा के युवा कार्यकर्ता दुलाल कुमार का शुक्रवार को अपहरण किया गया। फिर उसके बाद हत्या कर दी गई। उसके शव को बिजली के हाइवोल्टेज तार वाले खंबा से फांसी पर लटका दिया गया है।
ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनने का सपना पाले पूरे देश में विपक्ष को गोलबंद करती घूम रही है। सोच कर देखिए, यदि यह देश की प्रधानमंत्री हो जाए तो पूरे देश को फांसी स्थल के रूप में तब्दील कर देगी। जो भी इनका समर्थन नहीं करेगा, उसे तालिबानी शासन की तरह फांसी दे दिया जाएगा। दिल्ली में बैठी लुटियन मीडिया को ममता सूट करती है, क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देती है। यही कारण है कि भ्रष्टाचार में डूबी मीडिया और पत्रकार सेक्यूलरिज्म की आड़ में ममता बनर्जी के शासन में लगातार फांसी पर लटकाए जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर खामोश है! मीडिया और विपक्षी नेताओं का भाजपा से इस कदर घृणा दिखाता है कि इन सबकी मानसिकता कितनी फासीवादी और लोकतंत्र विरोधी है!
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला, बलरामपुर मंडल, ग्राम-दावा, अंचल-गेरुआ के बीजेपी कार्यकर्ता दुलाल कुमार को कल रात अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई।त्रिलोचन महातो के बाद दुलाल कुमार।
Mamata Banerjee should be ashamed of herself… #SaveBengal pic.twitter.com/RgUR2u9gyt— Amit Malviya (@amitmalviya) June 2, 2018
URL: another killing of BJP karyakarta Dulal Kumar in Balrampur, West Bengal.
Keywords: Mamata banerjee, west bengal, Bjp, secularism, bjp supporter hang in west bengal, bjp supporter murderd, ममता बनर्जी, पश्चिमी बंगाल, भाजपा,
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment
Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 9540911078