आईएसडी नेटवर्क। थलापथि विजय की आगामी फिल्म ‘वरिसु’ की रिलीज डेट तय हो गई है। ये फिल्म अगले साल की शुरुआत में 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। थलापथि विजय के हिन्दी पट्टी के प्रशंसकों के लिए ये अच्छी खबर है कि इसे हिन्दी में भी डब कर रिलीज किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर को बहुत तगड़ा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस एक्शन पैक्ड धमाके को बॉक्स ऑफिस पर तेज़ गति की ओपनिंग मिलने की पूरी उम्मीद दिखाई दे रही है।
थलापथि विजय के रुप में एक और तमिल अभिनेता बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर एंट्री लेने जा रहा है। थलापथि तमिल सिनेमा के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाते हैं। उनकी फ़िल्में करोड़ों का व्यवसाय करती है। थलापथि तमिल सिनेमा के हाइएस्ट पैड एक्टर्स में शुमार किये जाते हैं। बॉलीवुड को उनकी एंट्री पर सजग होने की आवश्यकता है। विगत दो वर्षों में थलापथि ने दो ब्लॉकबस्टर दी है।
कोविड काल में जब थियेटर्स खुले तो उनकी ‘मास्टर’ ने थियेटर्स भर दिए थे। इसके बाद इसी वर्ष थलापथि की ‘बीस्ट’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहरा दिया। ऐसे जबरदस्त ट्रेक रिकार्ड वाला एक्टर जब बॉलीवुड में एंट्री लेगा, तो निश्चित ही भीड़ खींचेगा। वैसे भी पिछले दो वर्षों से दक्षिण भारतीय फिल्मे लगातार हिन्दी पट्टी में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ‘वरिसु’ को Vamshi Paidipally ने निर्देशित किया है।
Vamshi का भी ट्रेक रिकार्ड अच्छा है। फिल्म को हिन्दी में रिलीज करने के लिए भूषण कुमार, मनीष शाह और दिल राजु के साथ आने की खबर है। चूँकि फिल्म को ‘म्यूजिकल’ कहा जा रहा है इसलिए इसके संगीत अधिकार भी अच्छी कीमत पर बिके हैं। टी सीरीज ने पांच करोड़ में इसके संगीत अधिकार ख़रीदे हैं। मनीष शाह के पास फिल्म के हिन्दी वर्जन के अधिकार हैं।
फिल्म का ट्रेलर देखकर एक बात कही जा सकती है कि इसका बैकग्राउंड भी जबरदस्त बनाया गया है। फिल्म में थलापथि विजय के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं और हिन्दी पट्टी में ‘पुष्पा’ से काफी लोकप्रिय चुकी हैं।