अर्चना कुमारी। जहांगीरपुरी हिंसा मामले में मास्टरमाइंड अंसार अब प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर है। दिल्ली पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखकर मुख्य आरोपी अंसार की कथित अवैध संपत्ति की जांच करने का आग्रह किया और इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जहांगीरपुरी हिंसा का मास्टरमाइंड अंसार अकूत संपत्ति का मालिक है और उसके संपत्ति के स्रोत के बारे में जानने के लिए पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना की तरफ से प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखा गया है। इस मामले के उजागर होने के बाद राकेश अस्थाना ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी के जहांगीरपुरी में हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है ।
पुलिस का मानना है कि अंसार अपने द्वारा जमा किए गए अकूत अवैध धन का इस्तेमाल 16 अप्रैल को दंगा करने के लिए किया था। पत्र में विशेष रूप से गिरफ्तार आरोपी और हिंसा के कथित मास्टरमाइंड अंसार के नाम का उल्लेख है, जिसमें ईडी से आरोपी की अवैध संपत्ति की वित्तीय जांच शुरू करने का अनुरोध किया गया । पुलिस का कहना है कि अंसार पर शक है कि उसने देश के विभिन्न स्थानों पर अवैध तरीके से धन अर्जित कर बड़ी संपत्ति अर्जित की है और जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय उस पर केस दर्ज करेगी । इसके बाद तब अंसार के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी जांच शुरू की जा सकती है ।
जांच प्रक्रिया के तहत अंसार और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा खरीदी गई सभी संपत्तियों की जांच की जाएगी। इस जांच में स्पष्ट हुआ कि यदि वह कोई भी संपत्ति क्राइम करके बनाया है तब उसकी संपत्ति जप्त भी की जा सकती है । पूछताछ के दौरान अंसार ने जुआ सट्टा के अलावा नशीली दवाओं के व्यापार तथा अन्य गैरकानूनी कार्यों में लिप्त होकर कमाई का खुलासा किया है और इसके बाद ही पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय को इस बात की जानकारी दी है।
सूत्रों का कहना है कि अंसार ने कबूल किया है कि उसने अपने अवैध व्यापार के साथ, क्राइम करके अकूत संपत्ति बनाया तथा इसका इस्तेमाल जहांगीरपुरी में गैंगस्टर जैसी छवि बनाने के लिए किया। अंसार ने शुरू में कबाड़ का कारोबार शुरू किया और बाद में इलाके में हेरोइन और स्मैक की आपूर्ति शुरू कर दी।
उसने सट्टे का कारोबार खड़ा किया था और पूर्व से उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं जबकि अब प्रवर्तन निदेशालय अंसार के खिलाफ प्रिवेंटिव ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सकती है। अंसार के पास हल्दिया में एक आलीशान हवेली के साथ-साथ जहांगीरपुरी में कई मकान और बैंकों में काफी रुपए जमा बताया जाता है।