
‘The Accidental prime minister’- 2014 में किताब तो 2019 में फिल्म ठोकेगी कांग्रेस के ताबूत में कील!
यह महज संयोग ही नहीं तो और क्या है, कि जिस किताब ‘The Accidental Prime Minister’ के पन्नों पर पिछला लोकसभा यानि 2014 का चुनाव लड़ा गया! उसी किताब पर बनने वाली अनुपम खेर अभिनीत फिल्म 2019 में ही रिलीज होने वाली है! वह भी चुनाव से पहले, कहने का मतलब साफ है कि पिछला चुनाव अगर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सचिव रहे संजय बारू द्वारा लिखित किताब द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर के इर्दगिर्द लड़ी गई तो अगला चुनाव लड़ने की तैयारी उन्हीं की किताब पर बनने वाली फिल्म द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर के पर्दे पर है। संजय बारू की इस किताब का विमोचन पिछले लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुआ था और यह फिल्म भी 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज हो रही है।
मुख्य बिंदु
* 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले संजय बारू की किताब ‘The Accidental Prime Minister’ का हुआ था विमोचन
* 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले हो रही उसी किताब पर बनी फिल्म रिलीज
* क्या लोकसभा चुनाव का परिणाम भी 2014 के अनुरूप ही रहने वाले हैं?
The journey begins! #TheAccidentalPrimeMinister with the legendary @AnupamPKher, commences filming in #London. Proud to be co-producing this film with @bohrabros1. Written by @mayankis, directed by #VijayGutte. https://t.co/Pp6X2JgYw0 pic.twitter.com/SI3mW97kyI
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 4, 2018
2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान इस किताब की भूमिका इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गई थी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की भूमिका किताब की टाइटल से मेल खाती थी। हालांकि उनमें प्राइम मिनिस्टीरिलय मैटिरियल होने पर कभी किसी ने सवाल नहीं उठाया। लेकिन 2019 का लोकसभा चुनाव इसलिए रोचक होने वाला है क्योंकि इस बार सारा फोकस राहुल गांधी पर रहने वाला है, जिनमें लोग अभी से प्राइम मिनिस्टर मैटिरियल का अभाव मान रहे हैं। या यू कहें कि लोग राहुल गांधी को प्राइम मिनिस्टिरियल मैटिरियल मान ही नहीं रहे। इस प्रकार जहां 2014 का चुनाव एक्सिडेंटल प्राइममिनिस्टर के चारों ओर लड़ा गया था वहीं 2019 का चुनाव राहुल के प्राइममिनिस्टिरिय मैटिरियल नहीं होने पर लड़ा जाएगा। ऐसा इसलिए भी क्योंकि कांग्रेस ने यह तय कर लिया है कि अगला चुनाव वह राहुल गांधी के ही नेतृत्व में लड़ने जा रही है।
वैसे तो इस फिल्म की चर्चा पहले से हो रही है। जब संजय बारू की इस किताब को आधार बनाकर ‘द मेकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह’ के नाम से फिल्म बनाने की घोषणा की गई थी। इस फिल्म के तो पोस्टर भी जारी हो गए थे। उस पोस्टर में जहां आगे मनमोहन सिंह के किरदार में अनुपम खेर को दिखाया गया है वहीं उनके पीछे एक महिला की छायाकृति दिखाई गई है । बताया गया है कि छाया के रूप में दिखने वाली महिला कोई और नहीं सोनिया गांधी की प्रतीक है।

anupam kher ‘the accidental prime minister’
अनुपर खेर अभिनीत इस फिल्क का निर्देशन जहां विजय रत्नाकर गुट्टे कर रहे हैं वहीं इसका निर्माण का दायित्व बोहरा प्रदर्श ने उठा रखा है।
URL: anupam kher is in as former pm manmohan singh in sanjay baru book The Accidental Prime Minister
Key Words: anupam kher, manmohan singh, sanjay baru book, New Film The Accidental Prime Minister, The Accidental Prime Minister
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284