मोनिका, एम्स से इंडिया स्पीक्स के लिए। अटलजी 11 जून से एम्स में भर्ती हैं। अचानक 14 अगस्त को एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया पीएमओ पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने मिलने का समय मांगा था, और केवल यह कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयीजी की सेहत को लेकर उन्हें गंभीर बात करनी है।
इतना सुनना था कि पीएम ने उन्हें तुरंत बुलवा लिया। करीब एक घंटे तक डॉ गुलेरिया और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बातचीत चलती रही। पीएम धैर्य से सुनते रहे। डॉ. गुलेरिया ने बताया कि अटलजी को आज एकमो मशीन पर रखा गया है! बाजपेयी 11 जून से एम्स में भर्ती हैं लेकिन 14 अगस्त को उन्हें पहली बार एकमो मशीन पर रखा गया। एकमो मशीन? यानी क्या अब अटलजी कभी नहीं लौटेंगे? डॉ. गुलेरिया का इशारा कुछ ऐसा ही था। 14 को अचानक उन्हें एकमो मशीन पर रखा गया। यानी मेडिकली वाजपेयीजी…?
चिंतित प्रधानमंत्री ने डॉ. गुलेरिया को विदा किया। अगले दिन देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी एम्स पहुंचे। काफी देर वहां रहे। वाजपेयी के फेफडों ने काम करना साफ तौर पर बंद कर दिया है, रेस्पेरेटरी इंफेक्शन है, किडनी न के बराबर काम कर रही है, और रक्तचाप ठहर गया है!
एम्स के कार्डिक-न्यूरो सेंटर के प्रथम तल पर भर्ती वाजपेयीजी के पास बहुत देर रुक कर गमगीन कदमों से प्रधानमंत्री वापस लौटे! तत्काल सरकार और पार्टी के वरिष्ठों को इसकी सूचना दी गयी। भाजपा अध्यक्ष रात दो बजे ही एम्स पहुंच गये। दिल्ली से बाहर जो भी बड़े नेता या मंत्री थे, उनको 16 अगस्त की शाम तक दिल्ली आने के लिए कह दिया गया। सभी भाजपा मुख्यमंत्रियों को इसकी सूचना दे दी गयी। संघ प्रमुख का कर्नाटक में प्रवास था, उन्हें भी जानकारी दे दी गयी।
इधर एम्स में वाजपेयीजी के शरीर पर एम्बाम्बिंग लेप लगाया जाए या नहीं, इस पर डिस्कशन शुरू हो गया। एम्बाम्बिंग तकनीक पार्थिव शरीर को लंबे समय तक सुरक्षित रखने की प्रक्रिया का नाम है। इसमें शरीर के बाहर खास प्रकार का लेप लगाया जाता है, और शरीर के अंदर भी उस लेप को इंजेक्ट किया जाता है। इससे शरीर को हर प्रकार के इंफेक्शन से बचाया जाता है। अभी एम्स के अंदर गुप्त रूप से इस पर लंबी चर्चा चल रही है।
लेकिन फैसला पूरी तरह से सरकार और पार्टी के ऊपर है। जबतक सरकार निर्णय नहीं लेती वाजपेयी एकमो मशीन पर हैं, मौत से उनकी ठनी हुई है। मेडिकली वो अब हमारे बीच नहीं हैं.., चेतना के स्तर पर वो हर क्षण हमसब के साथ हैं! नमन्!
अटल बिहारी जी से सम्बंधित अन्य खबरों के लिए नीचे पढें:
वाजपेयी जी की वह कविता जो गूगल में भी नहीं है, ‘सुनो प्रसून की अगवानी का स्वर उन्चास पवन में’।
‘मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूँ, लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूँ’-अटल बिहारी वाजपेयी
URL: Atal Bihari Vajpayee, Former Prime Minister Critical, On Life Support
keywords: Atal bihari Vajpayee, Atal Bihari Vajpayee AIIMS, vajpayee admitted, Atal Bihari Vajpayee Health Update, atal bihari vajpayee critical, Vajpayee, अटल बिहारी वाजपेयी, अटल बिहारी वाजपेयी एम्स, अटल बिहारी वाजपेयी स्वास्थ्य,