यह एक तथ्य है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने इंदिरा गांधी को कभी दुर्गा नहीं कहा था। लेकिन एक षड्यंत्र के तहत इंदिरा गांधी को दुर्गा कहने के बयान को अटलजी पर थोप दिया गया। और यह काम वामपंथियों ने अपने चमचे पत्रकारों से करवाया। यह काम इसलिए किया गया ताकि इंदिरा गांधी की छवि को शक्तिशाली दिखाया जा सके। इंदिरा गांधी को ‘दुर्गा’ कहने की बात जब अटल जी के सामने आई तो उन्होंने इसका कई बार खंडन किया लेकिन उनका सच पीछे रह गया और वामपंथी अपना झूठ फैलाने में सफल हो गए। तभी तो आज भी इंदिरा गांधी को स्थापित करने के लिए वाजपेयी जी के अनकहे बयान का सहारा लिया जाता है। लेकिन आइये आज आपको उसका पूरा सच बताते हैं।
मीडिया द्वारा मिथ्या वक्तव्यों की स्थापना का एक सटीक उदाहरण – अटलजी का इंदिराजी को दुर्गा कहना।
– नीचे दिए गए वीडियो में अटल जी ने स्वयं इस पर प्रकाश डालते हुए इस बयान से सिरे से इंकार किया है @BJP4India @avanindra43 @sdeo76 @MankameshwarS @sumantv @pushkker @pbdixit @ZubinaAhmd pic.twitter.com/yL3igoni4V
— आशुतोष मित्रा (@ashuvaani) August 20, 2018
मुख्य बिंदु
* इंदिरा गांधी की छवि शक्तिशाली दिखाने के लिए वाजपेयी के उस अनकहे बयान का लिया गया सहारा
* अटल जी के सच को दबाकर वामपंथी पत्रकार आज भी फैलाए जा रहे हैं झूठ
वैसे तो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने तो अपने इस अनकहे बयान पर कई बार सफाई दी लेकिन ‘आपकी अदालत’ टीवी कार्यक्रम में दी गई सफाई आज सबसे बड़ा साक्ष्य है। इस कार्यक्रम में अटल जी ने स्पष्ट कहा कि उन्होंने कभी इंदिरा को दुर्गा नहीं कहा। लेकिन अखबार वालों ने अपने मन से इसे छाप दिया। मैंने इसका खंडन करता रह गया लेकिन अखबार वालों ने कभी मेरी नहीं मानी अपनी ही चलाई। वाजपेयी ने कहा कि बाद में इस बात को लेकर काफी खोज भी हुई। इंदिरा गांधी पर किताब लिख रहीं श्रीमती पुपुलजेयकर हमारे इस अनकहे बयान का अपनी पुस्तक में उल्लेख करना चाहती थीं। इसके लिए वे सबसे पहले मेरे पास आईं, लेकिन मैंने स्पष्ट रूप से कहा कि मैंने कभी इंदिरा गांधी को दुर्गा नहीं कहा। इसके बाद उन्होंने कई पुस्तकालय जाकर सारी किताबें और कार्यवाहियां खंगाल ली, लेकिन कहीं इसका उल्लेख नहीं मिला। तब जाकर वह इस बात को मानी कि मैंने इंदिरा गांधी को दुर्गा नहीं कहा था। लेकिन कुछ लोग हैं कि आज भी मेरा वह अनकहा बयान चलाए जा रहे हैं।
URL: Atal Bihari Vajpayee never addressed Indira Gandhi as ‘Durga’
Keywords: Atal bihari vajpayee, never addressed durga, indira gandhi, left politics, अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी, दुर्गा,