
अटल जी की याद में पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद में बनेगा ‘अटल संग्रहालय’!
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर उनकी याद में योगी आदित्यनाथ की सरकार उत्तर प्रदेश में एक भव्य अटल संग्रहालय बनाने की योजना बना रही है। हालांकि संग्रहालय के नाम से लेकर उसकी प्रकृति तक पर अंतिम फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही करेंगे। लेकिन अगर संग्रहालय बनने की योजना है तो अटल संग्रहालय से बेहतर नाम कोई और हो ही नहीं सकता। यह ‘अटल संग्रहालय’ अटल जी के संसदीय क्षेत्र में बनेगा। पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद पावरहाउस के कई एकड़ जमीन में इसका निर्माण होगा। लखनऊ से अटल जी के पुराने संबंध को देखते हुए ही यूपी सरकार यह विचार कर रही है।
मुख्य बिंदु
* उत्तर प्रदेश सरकार 20 करोड़ की लागत से हुसैनाबाद पावरहाउस के कई एकड़ जमीन पर संग्रहालय बनाने की बना रही है योजना
* पुराने लखनऊ के सौंदर्यीकरण करने के लिए यूपी सरकार ने जारी किए 66 करोड़ रुपये, संग्रहालय के साथ फूड कोर्ट बनाने की है योजना
मालूम हो कि लखनऊ से अटल जी पांच बार लोकसभा सदस्य बने थे। यहां से लोकसभा सदस्य बनने के दौरान ही वे देश के तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने। लखनऊ से लोकसभा के सदस्य होते हुए अटल जी ने यहां कई विकास कार्य कराए। उन्हें सम्मानित करने के लिए ही योगी आदित्यनाथ की सरकार अटल जी की याद में लखनऊ में एक संग्रहालय बनाने जा रही है। इस अटल संग्रहालय में उनके जीवन के हर आयामों को दर्शाया जाएगा।
पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद में बनेगा ‘अटल संग्रहालय’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद पावर हाउस के कई एकड़ जमीन में अटल संग्रहालय बनाने की योजना बना रही है। सरकार ने पुराने लखनऊ के सौंदर्यीकरण के लिए 66 करोड़ रुपये जारी किए है। यूपी सरकार ने अटल संग्रहालय के लिए 20 करोड़ रुपये उपलब्ध कराएं हैं। इसके अलावा वहां एक फूड कोर्ट बनाने के लिए 10 करोड़ रुपये दिए हैं। बाकी बची 36 करोड़ की राशि से सौंदर्यीकरण के अन्य कार्य पूरे किए जाएंगे।
हुसैनाबाद से पावर हाउस को दूसरी जगह शिफ्ट किया
अटल संग्रहालय बनाने के लिए यूपी सरकार ने हुसैनाबाद के पुराने पावर हाउस को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया है। इस पावर हाउस को गुल्लाला शमशान घाट के पास शिफ्ट किया गया है वहां पर सौ करोड़ की लागत से नया पावर हाउस बनाया जा रहा है। इस पावर हाउस को स्थानांतरित करने में 70 करोड़ रुपये की लागत अनुमानित की गई है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यानाथ ही लेंगे अंतिम फैसला
अटल जी जैसे देश के महान नेता की याद में एक संग्रहालय बनाने पर प्रदेश सरकार विचार ही कर रही है। संग्रहालय के नाम से लेकर उसकी प्रकृति तक पर अंतिम फैसाल प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही लेंगे।
URL: Atal Museum will be build in Hussainabad of Old Lucknow in uttar pradesh
Keywords: Atal bihari vajpayee, atal museum, lucknow, old lucknow, yogi adityanath, uttar pradesh, अटल बिहारी वाजपेयी, अटल संग्रहालय, लखनऊ, पुराना लखनऊ, योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284