बॉलीवुड में पिता से पुत्र या पुत्री को गया अभिनय का हुनर कोई नयी बात नहीं है। पिछले कई दशकों में पिता के व्यवसायिक पेशे को उनके पुत्र या पुत्री ने आगे बढ़ाया है। राजकपूर के समय से चली आ रही इस परम्परा में जैकी श्रॉफ के पुत्र टाइगर श्रॉफ ने भी अपना नाम दर्ज कर लिया है। हालाँकि अपनी पहली फिल्म ‘हीरोपन्ती’से खासी सुर्खियां बटोर चुके टाइगर श्रॉफ फिर एक बार ‘बागी’ फिल्म में एक्शन अवतार में दिख रहे हैं। उनका साथ दे रही हैं पिता पुत्री परंपरा को आगे बढ़ाती खलनायक और चरित्र अभिनेता शक्ति कपूर की पुत्री श्रद्धा कपूर।
पिछले महीने की २८ तारीख से सिनेमा हॉल में प्रदर्शित फिल्म ‘बागी’ को दर्शकों ने सराहा है! दो दिन में लगभग २३ करोड़ रु का कारोबार कर इस फिल्म ने स्वयं को कुछ बड़े नामों के साथ शामिल कर लिया है। युवाओं और खास कर बच्चों में खासे लोकप्रिय होते टाइगर श्रॉफ ने उम्र के एक ख़ास पड़ाव पर चल रहे बॉलीवुड के कुछ दिग्गज कलाकारों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। शायद जिसकी गूंज वे भी महसूस कर रहे होंगे।
Web Title: baghi film tiger shroff
key words: tiger shroff|baagi |new release film| shradha kapoor |action film |top earning movie 2016| bolliwood news| baagi box office report |