‘बाहुबली’ प्रभास की पिछली फिल्म ‘साहो’ बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी नरम रही थी। फिल्म ने भारी कमाई की थी लेकिन हैवी बजट के कारण पर्याप्त लाभ निर्माता के खाते में नहीं आ सका। प्रभास फिर से खबरों में हैं क्योंकि 10 जुलाई को सुबह 10 बजे उनकी नई फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज होने जा रहा है। पुरे विश्व में बाहुबली प्रभास के करोड़ों प्रशंसक सांस रोके इस पल की प्रतीक्षा कर रहे हैं। फिल्म के निर्माताओं ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसके अंदर फिल्म के फर्स्ट लुक के 10 नंबर से जुड़े होने का रहस्य छुपा हुआ है।
प्रभास की नई फिल्म के इस पोस्टर में एक घड़ी बनी हुई है। वह घड़ी दस बजा रही है। इसी ‘दस बजे’ में उनकी फिल्म का टाइटल छुपा हुआ है। फिल्म को चर्चा में लाने का ये रोचक तरीका है। एक झटके में प्रभास की नई फिल्म की मार्केटिंग सिर्फ इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर करने से हो गई। उन्होंने अपने कमबैक को #Prabhas20 नाम दिया है।
ये हैशटैग इसलिए दिया गया क्योंकि ये प्रभात के कॅरियर की बीसवीं फिल्म होगी। प्रभास ने ही इस पोस्टर को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। अब सर्वत्र इस फिल्म और उससे अधिक इससे जुड़े रहस्य की चर्चा हो रही है। प्रभास जानते हैं कि उनके लाखों फ़ॉलोअर्स हैं, जिन तक अपनी बात इस तरह शेयर की जा सकती है।
फिल्म की विषयवस्तु को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि ये इटली के बैकड्रॉप में बनने वाली एक लव स्टोरी होगी। मेन लीड में प्रभास के साथ पूजा हेगड़े नज़र आने वाली हैं। फिल्म तमिल, तेलगु, हिन्दी और मलयालम भाषाओं में प्रदर्शित होगी।
निश्चय ही कोरोना काल में आर्थिक सदमा झेल रहे फिल्म उद्योग के लिए ये राहत देने वाली खबर है। इस विपरीत समय में फिल्म उद्योग को प्रभास, अजय देवगन, अक्षय कुमार और एस. राजामौली जैसे लोग ही सहारा दे सकते हैं। खान तिकड़ी के तीनों खान तो अब कॅरियर की समाप्ति पर खड़े हैं और उनमे ये माद्दा नहीं है कि ये काम कर सके।

चालीस साल के प्रभास अपने कॅरियर के उस मुकाम पर हैं, जहाँ पहुँचने के लिए अन्य अभिनेता तरसते हैं। आज उनकी ‘साहो’ जैसी फिल्म भी निर्माता की अस्सी प्रतिशत लागत वसूल करवा देती है। उनकी पिछली फिल्म ‘साहो’ ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्डवाइड 250 करोड़ की कमाई की तो केवल प्रभास की स्टार इमेज के कारण। फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ था।
‘साहो’ एक अंग्रेज़ी एक्शन थ्रिलर ‘Largo Winch’ की नकल थी। ‘Largo Winch’ में रहस्यों के धागे करीने से बुने गए थे। वही रहस्य के धागे ‘साहो’ में बेतरतीब कर दिए गए। लेंदी स्क्रीनप्ले इसे ले डूबा। लागत भी बमुश्किल वसूल हो सकी। निर्माता को कोई लाभ नहीं हुआ। वह तो प्रभास थे तो लागत वसूल हो गई, कोई और होता तो निर्माता को भारी नुकसान होता।
हाल ही में खबर आई थी कि प्रभास अंततः बॉलीवुड में काम करने के लिए राज़ी हो गए हैं। मीडिया में खबरें हैं कि ‘ग्रीक गॉड’ ऋत्विक रोशन के साथ प्रभास एक फिल्म करने के लिए मान गए हैं और ये फिल्म ओम राउत निर्देशित करेंगे, जिन्होंने ‘तानाजी’ का निर्देशन किया था। बॉलीवुड में उनके कदम रखने से एक लॉबी परेशान हो जाएगी, जो इंडस्ट्री पर एकाधिकार बनाए रखने के लिए हर जायज़-नाज़ायज़ ढंग अपनाती है।
दक्षिण के प्रतिभाशाली अभिनेताओं ने समय-समय पर बॉलीवुड में काम करके यहाँ के सितारों को चुनौती दी है। प्रभास का सितारा इस समय जगमगा रहा है। उनकी फ़िल्में तीन-तीन दिन तक हॉउसफुल रहती है और नए कीर्तिमान बनाती है। बहरहाल तो सभी को दस जुलाई का इंतज़ार है, जब प्रभास अपनी नई फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करेंगे। कोरोना की मार के बाद फिल्म उद्योग लड़खड़ा कर उठ खड़ा हुआ है और सबसे पहले उसे ‘बाहुबली’ ने ही अपना कंधा दिया है।