कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा ? अब यह सवाल ज्यादा दिनों तक अनुत्तरित नही रहेगा! बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित ‘बाहुबली’ का दूसरा व अंतिम भाग सिनेमा घरों में 28 अप्रैल को प्रदर्शित होगा! पिछले दो सालों से सोशल मीडिया कई चर्चायें और ख़बरें चली कि आखिर क्या हुआ जो बाहुबली को कट्टपा ने मारा?
उत्सुकता और रहस्य समेटे निर्देशक राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली; द कनक्लुजन’ का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया और सोशल मीडिया में छा गया। अविश्वसनीय स्टंट और खूबसूरत सेट से सजी बाहुबली के ट्रेलर को हर और से वाह-वाही मिल रही है। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास अभिनीत इस फिल्म का हिंदी संस्करण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने किया है!
बाहुबली का प्रथम भाग जुलाई 2015 में प्रदर्शित हुआ था और फिल्म ने सफलता के नए रिकॉर्ड बनाते हुए 500 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी।