अर्चना कुमारी बंगलादेश के सांसद मोहम्मद अनवारुल अजीम की शहर के न्यू टाउन स्थित एक आवासीय परिसर में कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
12 मई को कोलकाता पहुंचने के बाद 14 मई से लापता बंगलादेश अवामी लीग के सांसद अजीम की हत्या कर दी गयी थी। पुलिस को अपार्टमेंट में खून के धब्बे मिले हैं, जहां के सीसीटीवी कैमरों में अवामी लीग के सांसद को तीन या चार अन्य लोगों के साथ प्रवेश करते देखा गया था, लेकिन वीडियो फुटेज में सांसद को बाहर निकलते हुए नहीं दिखाया गया था।उधर,बंगलादेश की पुलिस ने सांसद के रहस्यमय ढंग से लापता होने के मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उन सभी को बंगलादेशी नागरिक माना जा रहा है।
बंगलादेश में तीन बार सांसद रहे अजीम पिछले आठ दिन से लापता थे।जेनाइदाह से सांसद अजीम 12 मई को इलाज के लिए कोलकाता आए थे और उसी दिन वापस लौटने की बात कहकर बारानगर में एक दोस्त के घर रुके थे। वह कुछ देर में लौटने की बात कहकर अपने दोस्त के घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे।
उनके दोस्त ने अगले दिन स्थानीय थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। रिपोर्ट में बताया गया है कि 14 मई से उनका फोन बंद था। अजीम की भारत के कोलकाता में हत्या को पूर्व नियोजित करार देते हुए बांग्लादेश पुलिस कहा कि इस सिलसिले में तीन लोगों को देश में गिरफ्तार किया गया है।
एक अधिकारी ने बताया अब दोनों देशों के पुलिस बल इस मामले पर मिलकर काम कर रहे हैं और इस मामले के कारण बंगलादेश-भारत संबंधों पर किसी भी तरह का असर नहीं पड़ेगा।
कोलकाता पुलिस उपायुक्त के हवाले से कहा गया है कि सांसद के शरीर को टुकड़ों में काट दिया गया था और शरीर के कुछ हिस्से न्यू टाउन के संजीवा गार्डन के एक फ्लैट में पाये गये हैं।
अवामी लीग की टिकट से जीते तीन बार के सांसद अजीम 12 मई को कोलकाता पहुंचे और पिछले आठ दिनों से लापता थे। वह चिकित्सा उपचार के लिए कोलकाता आए थे और अपने पुराने सहयोगी एवं दोस्त उत्तरी कोलकाता के बारानगर के गोपाल विश्वास के आवास पर रुके थे।