अर्चना कुमारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को तिहाड़ जेल पहुंचकर आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।
इस दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी उनके साथ मौजूद रहीं। जेल नियमों के अनुसार मुलाकात करने के बाद मान वापस रवाना हो गए।
जेल सूत्रों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि मुलाकात के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। मान ने जेल के मुलाकाती कक्ष में (मुलाकाती जंगला) बातचीत की। लेकिन दोनों के बीच किस मुद्दे को लेकर बातचीत हुई का पता नहीं चल सका है। जेल जाने के बाद मान की अरविंद केजरीवाल से यह तीसरी मुलाकात थी।
जेल सूत्रों के मुताबिक भगवंत मान के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मुलाकात का इंतजाम किया गया। जेल नियमों के अनुसार कैदी से दो मुलाकाती सप्ताह में दो बार मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा कैदी अपने परिवार के सदस्यों से हर दिन पांच मिनट तक फोन पर बात कर सकता है।
ज्ञात हो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। पूछताछ करने के बाद उनको एक अप्रैल को जेल में भेज दिया गया था। इस दौरान 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 21 दिनों के लिए अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया था।
इसके बाद दोपहर अरविंद केजरीवाल ने प्रचार समाप्त होने के बाद दो जून को जेल में सरेंडर किया था। फिलहाल अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल नंबर-2 में बंद