आईएसडी नेटवर्क। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। कुख़्यात ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा तिहाड़ जेल में रहकर 200 करोड़ की ठगी के मामले के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। विगत एक वर्ष में ईडी द्वारा बॉलीवुड के विरुद्ध की गई ये पहली बड़ी कार्रवाई है। ईडी को सुकेश के साथ लिप्तता के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं, जिनके आधार पर ये बड़ी कार्रवाई की गई है।
पिछले दिनों महाठग सुकेश चंद्रशेखर के जैकलीन के साथ सेल्फी वाले फोटो वायरल हुए थे। उसके बाद ही अनुमान हो चला था कि जो जैकलीन स्वयं को इस प्रकरण में पीड़ित बता रही हैं, वह इसमें लिप्त पाई जा सकती है। संपत्ति जब्त होने के बाद जैकलीन आरोप पत्र दायर करने को लेकर वकीलों से क़ानूनी सलाह ले रही हैं। बताया जा रहा है कि इस जब्त संपत्ति में जैकलीन का फिक्स्ड डिपॉजिट की राशि भी शामिल है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने सुकेश द्वारा जैकलीन को महंगे उपहार दिए जाने का खुलासा किया था। पता चला था कि जैकलीन ने सुकेश से 5.71 करोड़ की राशि के गिफ्ट प्राप्त किये थे। इन उपहारों में तोहफों में कार, महंगे सामान के अलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल थे। सुकेश ने जैकलीन की माँ तक को महंगे गिफ्ट्स दिए थे।
सूत्रों के अनुसार जैकलीन इस मामले में और भी अधिक फंस सकती हैं। ईडी आगे उनकी और भी संपत्ति जब्त कर सकती है। जैकलीन को देश छोड़ने की आज्ञा नहीं दी गई है। इसका मतलब है कि भविष्य में जैकलीन की गिरफ्तारी भी संभव है। आज ही उनकी आगामी फिल्म राम सेतु का प्रथम पोस्टर प्रदर्शित हुआ है। इस पोस्टर में वे अक्षय कुमार के साथ दिखाई दे रही हैं।
सुकेश चंद्रशेखर उगाही मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पहले नोरा फतेही, जैकलीन समेत अनेक फिल्म अभिनेत्रियों से पूछताछ की। ईडी ने फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही को अपना गवाह बना लिया और जैकलीन को क्लीन चिट नहीं दी।