घिरा हुआ है अपना भारत , चारों ओर समस्या से ;
भ्रष्टाचार है इसका कारण , होगा दूर तपस्या से ।
सारे हिंदू करें तपस्या , धर्म – सनातन अपनाओ ;
शस्त्र- शास्त्र की पूरी शिक्षा, अपना सारा अज्ञान हटाओ ।
सच्चा इतिहास जानना हमको,नैतिक शिक्षा अनिवार्य हो ;
हर-हिंदू की बुद्धि शुद्ध हो , सर्वश्रेष्ठ तब कार्य हो ।
सर्वश्रेष्ठ है धर्म – सनातन , हमको श्रेष्ठ बनाएगा ;
सारा भ्रष्टाचार खत्म हो , राष्ट्र – नीति ले आएगा ।
राष्ट्र – नीति होगी भारत में , कायर नेता जाएगा ;
यूपी या आसाम के जैसा , परम – साहसी आएगा ।
परम – साहसी पीएम होगा , भ्रष्टाचार हटाएगा ;
वामी , कामी , जिम्मी ,सेक्युलर , जेहादी को मिटाएगा ।
मिटे गंदगी राजनीति से , देश शुद्ध हो जाएगा ;
सत्यनिष्ठ व चरित्रवान ही , राजनीति में आएगा ।
जो भी मजहब धर्म का दुश्मन , दुनिया से मिट जाएगा ;
हिंदू – राष्ट्र बनेगा भारत , राम – राज्य तब आएगा ।
भ्रष्टाचार हिंदू का दुश्मन , हिंदू – धर्म मिटाएगा ;
कायर – नेता की छाया में , गजवायेहिंद आ जाएगा ।
सबसे बड़ा हिंदुत्व का दुश्मन , हिंदू इसको ठीक से जाने ;
अभी समय है हिंदू संभले , वरना फिर तो राम ही जाने ।
जब – तक भ्रष्टाचार रहेगा , हिंदू यूँ ही बर्बाद रहेगा ;
कायर – चरित्रहीन जो नेता , गुंडों को आबाद करेगा ।
भ्रष्टाचार से दौलत आती , सारे दुर्गुण लाती है ;
चरित्रहीनता , धर्मद्रोहिता , कायरता को बढ़ाती है ।
गुंडागर्दी बढ़ती रहेगी , पुलिस नपुंसक बनी रहेगी ;
हिंदू-जुलूस पर हमले होंगे , कानून-व्यवस्था ध्वस्त रहेगी ।
हजार-बरस से नर-संहार हो रहे हिंदू के इस देश में ;
हिंदू का दोयम – दर्जा है , अपने ही इस देश में ।
भ्रष्टाचार है इसका कारण , महाभ्रष्ट जो नेता हैं ;
शाहीन- बाग होते रहते हैं , रोड -जाम भी होता है ।
हिंदू को जिंदा रहना है , भ्रष्टाचार हटाना है ;
यूपी से योगी को लाकर , पीएम उन्हें बनाना है ।
योगी पीएम बन जाएंगे , भ्रष्टाचार हटाएंगे ;
मानवता की रक्षा करने , हिंदू – राष्ट्र बनाएंगे ।
“जय हिंदू-राष्ट्र”
रचनाकार : ब्रजेश सिंह सेंगर “विधिज्ञ”