प्रेस विज्ञप्ति
भाजपा नेत्री डॉ उदिता त्यागी ने आज एक वीडियो बना कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से स्वर्गीय इंदिरा गांधी का अनुसरण करते हुए उनसे सेना भेज कर बांग्लादेश के दो टुकड़े करके हिन्दुओ के लिए अलग देश बनाने की मांग की।
जिस तरह से बांग्लादेश से हिन्दुओ पर भीषण अत्याचारों के समाचार आ रहे हैं, उससे द्रवित होकर भाजपा नेत्री डॉ उदिता त्यागी ने वीडियो में कहा कि आज बांग्लादेश में हिन्दुओ पर जिस तरह से जघन्य अत्याचार किये जा रहे हैं, उससे लगता है कि जल्दी ही वहां से हिन्दुओ का नामोनिशान मिटा दिया जाएगा। ऐसे में माननीय मोदी जी जिन्हें सभी सनातनी अपना अविभावक मानते हैं, उन्हें सेना भेज कर बांग्लादेश को दो टुकड़ों में बांट देना चाहिए।अगर आवश्यकता हो तो मोदी इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र संघ में भी उठाए।
डॉ उदिता त्यागी ने इस वीडियो को अपने x एकाउंट पर भी प्रधानमंत्री जी को टैग किया है।