भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कहने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को अपनी पार्टी जनता दल युनाइटेड में शामिल किया था। यह खुलासा नीतीश कुमार ने इसी 15 जनवरी को स्वयं ही एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि भाजपा के साथ हमारा काफी नजदीकी रिश्ता रहा है और आगे भी रहने वाला है।
अमित शाह की यह रणनीति थी कि प्रशांत किशोर नीतीश कुमार की जदयू में जाकर उन्हें मजबूत करें, अन्यथा लालू यादव की राजद मजबूत हो जाएगी। नीतीश कुमार की पार्टी में ऐसा कोई रणनीतिकार नहीं था, जिससे लालू को चित्त किया जा सके, इसलिए अमित शाह ने नीतीश कुमार को दो-दो बार फोन कर प्रशांत किशोर को उनकी पार्टी में शामिल कराया।
नीतीश कुमार के द्वारा किए गए खुलासे ने यह साबित कर दिया है कि अमित शाह की नजर केवल अपनी पार्टी के विस्तार में ही नहीं, दुश्मनों की हर चाल पर भी है। इसलिए कांग्रेस से लेकर उसके समर्थक पत्रकार और महागठबंधन वाले स्वाइन फ्लू जैसी मामूली बीमारी में भी अमानवीय तरीके से अमित शाह के मरने की दुआ कर रहे हैं। वो जानते हैं कि मोदी-शाह की जोड़ी के रहते उनकी जीत नामुमकिन जैसी है।
इसलिए जो लोग बिहार में भारतीय जनता पार्टी को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेह को गाहे-बगाहे उठाते रहते हैं, उनके लिए नीतीश कुमार का यह खुलासा एक संदेश है। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा और नीतीश कुमार में किस स्तर की आपसी सहमति है।
गौरतलब है कि जब बिहार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे की बात उठी था या फिर सीट बंटवारे के दौरान जेडीयू को भाजपा के बराबर 17 सीटें देने की बात सामने आई थी तब भी कुछ पत्रकारों दोनों के बीच में मतभेद पैदा कराने की कोशिश की थी, ताकि नीतीश कुमार एक बार फिर कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लें।
लेकिन नीतीश कुमार के इस खुलासे से यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों पार्टियों के बीच कितने गहरे स्तर पर आपसी सहमति है। इसका अंदाजा इससे से भी लगाया जा सकता है कि सीट बंटवारे के समय भाजपा ने भी अपनी जीती हुई सीटों की संख्या नहीं देखी और बड़े ही उदारमन से नीतीश कुमार की साख को बचाते हैं अपने बराबर की सीटें दे दीं।
नीतीश कुमार द्वारा किए गये खुलासे का पूरा वीडियो यहां देखिए…
URL : BJP President Amit Shah made Prashant Kishor involved in JDU !
Keyword : BJP President, Prashant Kishor, JDU, Nitish Kumar