वामियों-कांगियों की नीचता तो पहले से जग जाहिर है, लेकिन वह अपने महिला ब्रिगेड से किसी की चारित्रिक हत्या करने तक की नीचता के स्तर तक उतर सकता है यह सोचा भी नहीं जा सकता। लेकिन जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने उपर महिला उत्पीड़न से लेकर छेड़खानी तक के आरोपों को झूठा साबित किया है इससे कांगी वामियो के महिला ब्रिगेड की नई नीचता की भी पोल खुल गई है। गौर हो कि एक महिला डॉक्टर पहले बग्गा से दोस्ती करती है, फिर उसे अपने गृह शहर बेंगलुरु बुलाती है, चार महीने तक अतरंग और निजी बातें करती है। और एक दिन अपने किसी सहेली से ट्वीटर पर हुए झगड़ा में साथ नहीं देने पर बग्गा पर छेड़खानी से लेकर जाति उत्पीड़न जैसे आरोप लगा कर पुलिस केस कर गिरफ्तार करवा देती है। बग्गा को बदनाम करने में साथ मिलता है स्वाती चतुर्वेदी और रिफत जावेद जैसी महिला पत्रकार तथा शेहला राशिद जैसे एक्टिविस्ट का, जो पहले से ही कांग्रेस का अभियान चलाने के लिए किसी स्तर पर उतड़ने को बदनाम है।
Sharing my #HeToo Story with all the Proofshttps://t.co/noMVZlZPCy
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) October 27, 2018
इतने बड़ संकट आने के बाद भी बग्गा ने कभी हार नहीं मानी, इस संदर्भ में उनका खुद का कहना है कि चुंकि सत्य उनके साथ था इसलिए उन्होंने ज्वाला गुरुनाथन नाम की उस महिला के आगे कभी झुके न ही डरे बस वे लड़ते रहे। परिणाम सबके सामने है। आज वे न केवल सारे आरोपों से मुक्त हैं बल्कि उनकी चारित्रिक हत्या करने के लिए अभियान चलाने वालों में शामिल एक-एक की पोल खोल दी है।
मुख्य बिंदु
* भाजपा प्रवक्ता बनते ही रिफत जावेद और शेहला राशिद जैसी महिला एक्टिविस्ट ने चारित्रिक हत्या करने के लिए चलाया अभियान
* ज्वाला गुरुनाथन ने आरोप तो छेड़खानी करने का लगाया लेकिन बग्गा के खिलाफ केस एससी-एसटी एक्ट के तहत दायर किया
गौरतलब है कि ज्वाला गुरुनाथन और बग्गा की दोस्ती के दौरान ही ज्वाला की नुपुर शर्मा नाम की एक महिला से ट्वीटर पर झगड़ा शुरू हो गया। ज्वाला ने इस झगड़ा में बग्गा से साथ देने को कहा। बग्गा ने जब साथ देने से मना कर दिया तभी उसने सबक सिखाने के लिए उसके खिलाफ अलग-अलग प्रकार के आरोप लगाने शुरू कर दिए और उसके खिलाफ महिला एससी-एसटी एक्ट के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया। खास बात है कि बग्गा के खिलाफ कांगी-वामियों की महिला ब्रिगेड ने ज्वाला के हवाले से हमला करना तब तेज किया जब उन्हें भारतीय जनता पार्टी का प्रवक्ता बनाया गया। उसी दौरान स्वाती चतुर्वेदी से लेकर रिफत जावेद तथा शेहला राशिद तक ने अपने-अपने ट्विटर से उन्हें बलात्कारी तक बता दिया। अब सवाल उठता है कि ऐसा झूठा प्रचार कर उनकी चारित्रिक हत्या करने में शामिल ये लोग अब बग्गा से माफी मांगेंगी।
खास बात यह है बेइज्जती की हद पार करने वाली ये महिला पत्रकार एक तरफ बग्गा की चारित्रिक हत्या करने पर उतारू थे वहीं दूसरी तरफ यही सारे सबूत होने के बाद भी बग्गा चुप्पी साधे हुए प्रताडि़त हो रहे थे। बस यही सोचकर कि कही उनके कारण किसी महिला की बेइजती न हो जाए। इसके बाद भी जब वे लोग नहीं मानी और उन पर हमला जारी रखा तो अंत में उन्होंने करीब ढाई साल पहले लिखी वह चिट्ठी आज सार्वजनिक कर दी। इसके साथ ही आज ही उन्होंने इस मामले पर अपना वीडियो भी जारी किया है। वीडियो से लेकर जारी चिट्ठी में वे सारे साक्ष्य हैं जो न केवल आरोप लगाने वाली ज्वाला गुरुनाथन की पोल खोलता है बल्कि कांग्रेस और वामियों के उस अभियान की भी पोल खोलता है जिसे स्वाती चतुर्वेद, रिफत जावेद तथा शेहला राशिद जैसे तथाकथित नारीवादी ने चला रखा था।
अब जब बग्गा ने सारी पोल पट्टी खोल दी तो शर्म के मारे ज्लाला गुरुनाथ ने ट्विटर से ही भाग खड़ी हुई
Bravo @TajinderBagga one more liberal exposed pic.twitter.com/xt6UJxCGbX
— alok kamat (@alokkamat17) October 27, 2018
ध्यान रहे कि ज्वाला गुरुनाथन, रिफत जावेद तथा शेहला राशिद जैसी महिलाओं के गलत आरोप और गलत अभियान चनाने के कारण सही मायने में मी-टू की शिकार महिलाओं को भी इंसाफ मिलने में परेशानी होती है।
URL: BJP spokesman Tanjidar Bagga is on target of cong-left women, Bagga released evidence
Keywords: tajinder pal singh bagga, BJP spokes person, cong-left women, conspiracy against tajinder pal, twitter, congress left nexus, तेजेंद्र पाल सिंह बग्गा, बीजेपी प्रवक्ता, कांग्रेस लेफ्ट षड़यंत्र, तेजेंद्र पाल, ट्विटर,