आईएसडी नेटवर्क। ख्यात गायिका सोना मोहपात्रा ने उन फ़िल्मी कलाकारों पर हमला बोला है, जो ठीक से हिन्दी नहीं बोल पाते। सोना ने कहा कि ये ‘शर्म की बात’ बात है कि बॉलीवुड के कुछ अभिनेता हिंदी फिल्म उद्योग में काम करने के बावजूद हिंदी भाषा में पारंगत नहीं हैं। सोना के इस बेबाक बयान पर बॉलीवुड में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है।
सोना मोहपात्रा ने हिन्दी को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए दक्षिण भारतीय सिनेमा उद्योग की प्रशंसा करते हुए कहा है कि ये लोग अपनी भाषाई संस्कृति के प्रति अधिक जागरूक रहते हैं। सोना मोहपात्रा ने अपने विचार हिन्दी भाषा को लेकर हो रही एक बहस में प्रकट किये। सोना ने कहा कि जब वे आर आर आर और पुष्पा जैसी फ़िल्में देखती हैं तो वे उछलने लगती है और उनका मन डांस करने का होने लगता है।
उन्होंने कहा कि ये फ़िल्में हमारी संस्कृति को प्रमुखता से दर्शक के सामने रखती है। सोना ने कहा कि दक्षिण की फिल्मों में कॉस्टिंग और आर्ट डायरेक्शन कमाल का होता है। सोना ने आगे कहा कि जब हम अपने बॉलीवुड के सितारों को देखते हैं तो निराशा महसूस होती है। सोना ने कहा कि बॉलीवुड के कलाकार तो अपनी हिन्दी भाषा ही ठीक से बोल नहीं पाते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय भाषाओं का सौंदर्य दक्षिण की फिल्मों में बहुत मुखर होकर दिखाई देता है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले हिन्दी भाषा को लेकर कन्नड़ अभिनेता किच्चा सुदीप और अभिनेता अजय देवगन के बीच बहस की स्थिति बन गई थी। सोना मोहपात्रा ने हिन्दी को लेकर जो बयान दिया है, वह देवगन और सुदीप के विवाद के संबंध में दिया है। उल्लेखनीय है कि सोना जल्दी ही टीवी पर दिखाई देंगी। सोना की एक डाक्यूमेंट्री जल्दी ही जी5 पर प्रदर्शित होने जा रही है। डाक्यूमेंट्री का नाम शटअप सोना है।