विपुल रेगे। राधे के बुरी तरह असफल होने के बाद एक बात स्पष्ट हो चुकी है। हिन्दी फिल्म उद्योग अब ऐसे संकट में है, जिसमे से उसे भगवान ही बाहर निकाल सकता है। सन 2019 के आखिर में जो सिनेमाघर सूने हुए तो आज तक सूने ही हैं। कोविड के चलते उद्योग को भयंकर आर्थिक नुकसान हुआ और सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध हत्या ने तो बॉलीवुड के ताबूत में आखिरी कील ठोंक डाली। उनके पास कंटेंट तो पहले ही नहीं था। सितारों की चकाचौंध से फ़िल्में चलती थी। दर्शक की घृणा ने वह चकाचौंध भी छीन ली है।
बॉलीवुड में पैसों का फ्लो कैसे कम होता चला गया, ऐसा जानने के लिए हमें विगत दो वर्ष की कमाई के आंकड़ें देखने होंगे। सन 2019 के अंत में कोरोना आया था और दिसंबर तक बॉलीवुड ने 4000 हज़ार करोड़ की कमाई की थी, जो अच्छा कलेक्शन कहा जाएगा। इसके अगले वर्ष 2020 में बॉलीवुड को ओटीटी पर निर्भर रहना पड़ा।
पूरे वर्ष सिनेमाघर बंद रहे। इस वर्ष बॉलीवुड की फिल्मों ने ओटीटी पर लगभग 800 करोड़ का कलेक्शन किया। 2020 में कमाई का आंकड़ा दो कारणों से नीचे आया। एक तो कोरोना और दुसरा सुशांत सिंह राजपूत का फेक्टर। सन 2021 की शुरुआत भी ठीक नहीं रही। जनवरी से लेकर अब तक ओटीटी पर प्रदर्शित लगभग सभी फ़िल्में फ्लॉप रही। छोटे बजट की सफल फिल्मों का आंकड़ा जोड़ दे, तब भी बिग बजट फिल्मों के नुकसान की खाई को भरा नहीं जा सकता।
एक अनुमान के अनुसार इस वर्ष बॉलीवुड को लगभग 9000 करोड़ की चपत लगने की आशंका है। पिछले वर्ष अक्षय कुमार फ्लॉप रहे और इस वर्ष सलमान खान की राधे भी बॉक्स ऑफिस पर पटखनी खा चुकी है। एक समय था जब अक्षय और सलमान की फ़िल्में उनके नाम की चमक से पहले तीन दिन में ही सौ करोड़ का कलेक्शन कर लेती थी। हालांकि आज स्थिति ये है कि इन सितारों की फ़िल्में देखने के लिए दर्शकों को मनाना पड़ रहा है।
जैसे ज़ी प्लेक्स ने राधे की टिकट के साथ सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया था। अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान, आमिर खान की बड़े बजट की फ़िल्में दांव पर लगी है। थियेटर में प्रदर्शित न होने के कारण फिल्मों का बजट लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बॉलीवुड को ओटीटी का अनुभव मंगलकारी नहीं रहा है। कोरियाई फिल्मों के रीमेक दर्शक पर थोपना, एक-एक फिल्म के लिए सौ करोड़ की फीस मांगना, नेपोटिज्म के जरिये बॉलीवुड की नैसर्गिकता को नष्ट कर देने का परिणाम ही ये हुआ है कि बॉलीवुड अपने ही बोझ तले दब चुका है। आसार अच्छे तो नहीं दिखाई दे रहे हैं।
मजा आ गया इनको तो कोरोना खत्म होने के बाद भी अब नुकसान ही होना है | जय सनातन | भांड वुड और खान वुड का अब बहिष्कार ही होगा सदा | अब ये पिक्चर पंचर वालों के लिए ही बनाएं |