द्वारका पुलिस ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीत चुके एक खिलाड़ी को उसके दो सहयोगियों के साथ झपटमारी के मामले में धर दबोचा । इनमें एक आरोपी नाबालिग है। पुलिस ने इनके पास से छीना गया एक मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। आरोपियों की पहचान अनिकेत उर्फ अन्नी (गोल्ड मेडलिस्ट) व शिवम कुमार के तौर पर हुई।
ये दोनों 19 साल के हैं और तीसरा 18 साल से कम। पुलिस सूत्रों का दावा है कि पिछले दिनों बाबा हरिदास नगर इलाके में झपटमारी की एक वारदात हुई, जिसमें पीड़िता ने बताया वह जनकपुरी में कांट्रेक्टर के तौर पर काम करती है। घटना वाले दिन जब वह रिक्शा से घर जा रही थी, तभी इस दौरान तेजी से बाइक पर आए तीन अनजान युवक उसके हाथ से मोबाइल छीन फरार हो गए।
इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने झपटमारी का मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच की और कई स्थानीय लोगों के बयान लिए। इस दौरान घटनास्थल के समीप की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। इस बीच चार अगस्त को पुलिस ने टैक्नीकल और मैनुअल सर्विलांस की मदद से बाइक पर घूम रहे तीन लड़काें को पकड़ लिया।
पूछताछ में इनकी पहचान झज्जर हरियाणा निवासी अनिकेत और सैनिक एंक्लेव सीआरपीएफ कैंप झडौदा निवासी शिवम कुमार के तौर पर हुई। जबकि तीसरा लड़का नाबालिग निकला। इनकी तलाशी लेने पर एक मोबाइल मिला, जो छीना गया था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी अनिकेत बॉक्सिंग में गोल्ड मेडलिस्ट है। इनके पकड़े जाने से झपटमारी के दो मामले सुलझा लेने का दावा किया गया है।