अर्चना कुमारी। राजधानी करोना की भयंकर चपेट में है और दिल्ली वासियों को केजरीवाल सरकार की बेवकूफी के चलते जान गवानी पर रही है। अस्पताल में कोरोनाा मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है और ना ही मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति हो पा रही है। ऐसे में दिल्ली पुलिस का हवलदार फरिश्ता बन गया है।
उसने प्लाज्मा देकर लोगों को बचाने की ज़िद जीत ठान रखी है । दिल्ली पुलिस के हवलदार शंकर ने 39 बार रक्त दान कर इंसानियत की मिसाल कायम की है। दिल्ली पुलिस का कहना है खुद कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शंकर जब ठीक हुए तक से वह तीन बार प्लाज्मा भी दान कर चुके हैं।
यह भी पता चला है कि दो अन्य जवान रविंदर धारीवाल और अमित फोगाट भी उनके साथ हैं। तीनों मिलकर व्हाट्सएप पर दिल्ली पुलिस ब्लड डोनेशन ग्रुप चलाते हैं। इस ग्रुप की मदद से कई लोगों की जान बच चुकी है।
हवलदार शंकर नरेला थाने में तैनात है। पिछले काफी समय वह लगातार जरूरत मंद लोगों के लिए ब्लड डोनेट करता आ रहा है। उसका कहना है कि इसी साल वह जनवरी में कोरोना पॉजिटिव हो गया था।
इसके बाद से वह लगातार तीन बार प्लाज्मा डोनेट भी कर चुका है। पुलिस का कहना है कि शंकर और उसके बाकी साथियों के सामाजिक कार्यों की वजह से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जानते हैं।
शंकर, रविंदर और अमित व्हाट्सएप के अलावा ट्वीटर भी अपनी मुहीम चला रहे हैं। इनका कहना है कि लगातार दिल्ली पुलिस के अलावा बाकी दूसरे जवान भी इनकी मुहीम से जुड़ते जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस इसके अलावा कई और मोर्चों पर राजधानी वासियों की मदद करने में जुटी हुई है।
केजरीवाल सरकार की बेवकूफी नही षड्यंत्र है।