अमेरिका का भारत को एनएसजी का सदस्य बनाए जाने के समर्थन को और बल देते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कैमरून ने फ़ोन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्ण रूप से समर्थन देने का भरोसा जताया है ! उन्होंने कहा की ब्रिटेन भारत की सदस्यता के लिए अन्य सदस्य राष्ट्रों से अपील करता है कि वह भारत की सदस्य्ता का समर्थन करें! अमेरिका पहले ही भारत की सदस्यता को लेकर सभी ४८ सदस्य राष्ट्रों को पत्र लिख चुका है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून ने भारत को एनएसजी की सदस्यता दिलवाने में अपने देश का समर्थन देने का भरोसा दिलाया है। भारत लम्बे समय से एनएसजी की सदस्यता को लेकर प्रयासरत है! सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा कि प्रधानमंत्री का पिछले दिनों पांच राष्ट्रों का दौरा भी न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप की सदस्यता हासिल करने की दिशा में उठाया गया कदम है ! यदि भारत यह सदस्यता हासिल कर लेता है तो भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।
भारत की सदस्यता को लेकर चीन का रवैय्या हमेशा ढुल-मुल रहा है ! यह विरोध उसका पाकिस्तान के प्रति प्रेम का है अथवा प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद भारत का विश्वपटल पर एका-एक उभर आने पर एशिया में अपना दबदबा कम होने का अंदेशा ! यह तो वही जाने पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरून के भारत को दिए आश्वासन ने चीन और पाकिस्तान एक झटका तो जरूर दिया है।