अर्चना कुमारी। यह देश की राजधानी में ही संभव है कि कोई अपराधी बुलेटप्रूफ गाड़ी में सवार होकर चलता है और पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाती । वैसे तो आमतौर पर सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण पद संभाल रहे नेता या कोई बहुत बड़ी शख्सियत बुलेट प्रूफ गाड़ी में चलते हैं। लेकिन अब तो बदमाशों ने भी विरोधी गुट के हमले से बचने के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ियों को रखना शुरू कर दिया है। दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर में शामिल इरफान गिरोह के कुछ ऐसे बदमाशों को पकड़ा गया है जो बुलेटप्रूफ फॉरच्यूनर गाड़ी से चलता था।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक बुलेटप्रूफ गाड़ी के अलावा तीन पिस्टल, 18 कारतूस, एक अतिरिक्त मैगजीन और 6.50 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान मोहम्मद मुमताज (50), शाहरुख (26), समीर (21) और इरशाद (28) के रूप में हुई है। सभी गैंगस्टर छेनू के करीबी हैं। इनमें से मुमताज गैंग के लिए पिछले काफी समय से हथियार सप्लाई करने के अलावा नए लड़के तैयार कर गैंगवार के लिए भर्ती करता था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस टीम को पता चला कि सीलमपुरी इलाके में बदमाश आने वाले हैं और इस सूचना के बाद टीम ने सफेद रंग की टोयटा फॉरच्यूनर कार को आते देखकर रोका।
पुलिस का कहना है आरोपी बेहद तेज गति से आ रहे थे। इस बीच पिकेट लगाकर उनको रोका गया। बाद में चारों आरोपियों को काबू किया गया। कार की तलाश लेने पर तीन पिस्टल, 18 कारतूस और साढ़े छह लाख रुपये कैश बरामद हुए। सीलमपुर थाने में मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास बरामद कार नोएडा में रजिस्टर्ड मिली जो बुलेटप्रूफ थी। आरोपियों ने बताया कि गाड़ी इन लोगों ने ग्रेटर नोएडा में खरीदी थी। आरोपी मुमताज ने खुलासा किया कि उसने वर्ष 2002 में अपराध की दुनिया में है और दिल्ली के नामी गैंगस्टर इरफान उर्फ छेनू का करीबी रहा।
वह शुरुआत से बिहार, मध्य प्रदेश और यूपी से हथियार लाकर अपने गैंग के लड़कों के अलावा दूसरे बदमाशों को देता रहा। 2012 में इसे दो साल के लिए तड़ी पार कर दिया गया। वहीं इसने अपने साथियों के साथ यूपी के हसनपुर में तीन लोगों की हत्या कर दी। इसके बाद अमरोहा के एसपी ने इस पर इनाम रख दिया। 2015 में मुमताज के खिलाफ मकोका का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 2017 में उसे जमानत मिल गई। फिलहाल अभी उसके खिलाफ 23 मामले दर्ज थे। दूसरी ओर शाहरुख जेल में बंद बदमाश शाहबाज उर्फ शब्बू का भाई है।