कांग्रेस के दिग्गज नेता नारायण दत्त तिवारी के बेटे रोहित शोखर तिवारी की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है । इस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने रोहित शोखर की पत्नी अपूर्वा शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में अपूर्वा ने अपना जुर्म कबुला है।
क्राइम ब्रांच के मुताबिक, रोहित के साथ शादीशुदा जिंदगी से अपूर्वा शुक्ला खुश नहीं थी। रोहित शेखर की मौत की वजह पहले हार्ट अटैक या ब्रेन हेमरेज बताई गई थी। लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि शेखर की मौत इन वजहों से नहीं बल्कि उनका गला दबाकर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को दिए बयान में पत्नी ने दावा किया था हत्या की रात शेखर नशे की हालत में था। उसने एक महिला रिश्तेदार के साथ खूब शराब पी थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद गुस्से में उसने शेखर की गला दबाकर हत्या कर दी।
क्या थी हत्या की वजह?
रोहित शेखर तिवारी की हत्या के पीछे दो वजह हो सकती हैं। एक तो रोहित और अपूर्वा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था। शादी के बाद से ही दोनों के बीच झगड़े हुआ करते थे। दूसरा कि रोहित की संपत्ति हड़पना… रोहित की माँ उज्ज्वला ने अपनी बहू अपूर्वा और उसके परिवार पर लालची होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि वे पारिवारिक संपत्ति हड़पना चाहते थे । उन्होंने पहले कहा था कि दंपति के बीच शादी के पहले दिन से ही झगड़े हो रहे थे। उन्होंने भी रोहित की पत्नी पर संदेह जताया था।