अर्चना कुमारी। गणतंत्र दिवस के दिन लाल किला पर हिंसा का नंगा नाच किया गया था और इस हिंसा में शामिल रहे एक और आरोपी बूटा सिंह को दिल्ली पुलिस ने पंजाब से गिरफ्तार किया है। इस फरार आरोपी पर पचास हजार रूपए का इनाम घोषित था। बूटा सिंह को पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है।
हिंसा वाले दिन विडियो फुटेज में बूटा सिंह लाल किले पर नजर आया था। वह लाल किले पर निशान साहिब लहराने वाले जुगराज का साथी है। उसने पूछताछ में कबूला है कि उसने ट्रैक्टर रैली के नाम पर लाल किला पर तोड़फोड़ में भाग लिया था तथा निशान साहब का झंडा लगाने में सहयोग किया था। हाल में ही
इस मामले में आरोपी गुरजोत सिंह को स्पेशल सेल ने गुरजोत को पंजाब के अमृतसर से पकड़ा था। गुरजोत पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। गौरतलब है कि इस केस में पुलिस ने पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का ईनाम रखा था। जबकि बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह और अन्य पर 50,000 रुपये नकद ईनाम देने का ऐलान किया था ।
ज्ञात हो कि किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर जबरदस्त मारपीट और हिंसा हुई थी। उपद्रवी लाल किले के भीतर घुस गए थे और लाल किले की प्राचीर पर निशान साहब का झंडा फहराया था। खुफिया एजेंसियों की यह घटना बड़ी विफलता मानी गई और दिल्ली पुलिस की भी इस मामले को लेकर किरकिरी हुई थी