विपुल रेगे। जब दो सिद्धहस्त निर्देशक आपस में मिलते हैं तो उनकी सिनेमाई चर्चा दिलचस्प हो जाती है। ऐसी ही एक मुलाक़ात हमारे भारतीय शोमैन एस.एस.राजामौली और जेम्स कैमरन के बीच हुई। कुछ मिनटों की इस भेंट में पता चला कि मिस्टर कैमरन राजामौली के काम के कायल हो गए हैं।
राजामौली की फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन अवार्ड अपने नाम किये हैं लेकिन एक विश्वप्रसिद्ध सेलेब्रेटी निर्देशक से प्रशंसा पाना उससे भी बड़ा अवार्ड है। ‘अवतार : द वे ऑफ़ वॉटर’ के निर्देशक इस समय सफलता के शिखर पर विराजमान हैं। कैमरन की फिल्म का कलेक्शन सोलह हज़ार करोड़ को छूने जा रहा है। कैमरन अपनी पत्नी Suzy Amis के साथ क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स 2023 में सम्मिलित होने पहुंचे थे।
यहाँ उनकी मुलाक़ात राजामौली से हो गई। राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स में दो उपलब्धियां अपने नाम की थी। दोनों ही निर्देशक अपने काम में माहिर माने जाते हैं। जब राजामौली और कैमरन आमने-सामने हुए, तो रोचक दृश्य बना। राजामौली अपने सामने अवतार के निर्देशक को पाकर बच्चों की तरह खुश हो गए। राजामौली ने कैमरन से कहा कि ‘मैंने आपकी सारी फ़िल्में देखी हैं।
ये फ़िल्में मेरे लिए बिग इंस्पिरेशन रही हैं। ‘आरआरआर’ निर्देशक ने उन्हें सारी फिल्मों के नाम गिना दिए। हालांकि कैमरन अपनी तारीफ़ सुनने के मूड में नहीं थे इसलिए उन्होंने राजामौली को बीच में ही रोककर उनकी फिल्म ‘आरआरआर’ की तारीफ़ करना शुरु कर दिया। अब राजामौली की आँखों की चमक बढ़ गई थी। राजामौली कहते हैं ‘आपकी फिल्म के कैरेक्टर्स को जब हम देखते हैं तो वे अंदर ही अंदर हमें फ़ील कराते हैं।’
कैमरन ने आगे कहा ‘आपकी वॉटर, फायर की स्टोरी जिस ढंग से खुलती जाती है, वह बहुत दिलचस्प है।’ निश्चित ही ये एक सिनेमाई बातचीत थी और ये दोनों फिल्म के कंटेंट की गहराई पर बात कर रहे थे। कैमरन को ‘आरआरआर’ में कैरेक्टर्स की दोस्ती के ट्विस्ट एंड टर्न्स बड़े पसंद आए। उन्होंने राजामौली से कहा कि उन्हें इस फिल्म से प्यार हो गया। राजामौली ने इसके बाद कहा कि ‘आपकी प्रशंसा के ये शब्द मेरे लिए किसी भी अवार्ड से बढ़कर हैं।’
राजामौली ने कहा ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि आपने मेरी फिल्म इतने पैशन के साथ देखी है और आप उसे एनालाइज भी कर रहे हैं, ये कहते-कहते राजामौली उत्साह से भर जाते हैं। तभी Suzy Amis राजामौली का हाथ पकड़कर उन्हें रोक देती हैं और कहती हैं ‘उन्होंने फिल्म दो बार देखी है। पहले ये फिल्म उन्होंने अकेले देखी और ये एक छोटे बच्चे की तरह उत्साहित हो गए और मुझे भी देखने के लिए कहा।’
Suzy Amis ने कहा कि पूरी फिल्म में वे राजामौली की प्रशंसा करते रहे। इसके बाद कैमरन ने राजामौली से फिल्म के बारे में और भी जानकारियां प्राप्त की। बातचीत के अंत में कैमरन ने धीरे से राजामौली के कान में कहा कि यदि हॉलीवुड में फिल्म बनाने की इच्छा हो तो मुझे याद कर लेना।