DR. Rahul Gupta शिविर क्रमांक 15 , मधुकरशाह वार्ड, आगंवाडी केंद्र क्रमांक 10 पर । सागर शहर के समस्त बच्चों को स्वास्थ्य सेवाएँ नि:शुल्क प्रदान करनें हेतु फिर आयोजित हुआ अभियान मुस्कान का शिविर
विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित अभियान मुस्कान एवं अडॉप्ट आ आंगनबाड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत, सागर शहर की आगंवाडी केंद्र क्रमांक 10 पर , मधुकरशाह वार्ड पन्द्रवा नि:शुल्क बाल्य एवं शिशु स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ ।

उक्त शिविर में, मेडिकल कॉलेज सागर के बाल्य रोग विशेषज्ञ डॉ. अंकित जैन एवं डॉ राहुल गुप्ता के द्वारा 74 बच्चों का स्वास्थय परीक्षण किया गया । एक बच्चे में विटामिन ए की कमी पायी गई, इस बच्चे को तत्काल ही विटामिन ए का घोल दे दिया गया।
07 बच्चों में सर्दी, बुखार के लक्षण दिखे जिस का तत्काल ही इलाज़ कर दिया गया । शिविर में आई ए पी एवं स्माइल विथ डॉक्टर अंकित जैन फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।
शिविर में, आंगनबाडी पर्यवेक्षक सुधीरा श्रीवास्तव, आंगनबाडी कार्यकर्ता बबिता अहिरवार, मनीषा चढ़ार , क्लोडिया पाल, अर्चना गोस्वामी, आंगनबाडी सहायिका सुनीता अहिरवार, पुष्पा अहिरवार, भारती तिवारी , अनिता अहीरवार एवं वार्ड की आशा कार्यकर्ता दीप्ति शुक्ला, विनीता पटेल, आदि उपस्तिथ रहीं।