क्राइम का कोई भी रूप हो सकता है और अगर अपराध महिलाओं के खिलाफ हो तो आज वो किस भयावह रूप में सामने आएगा इसका अंदाज़ा कई बार महिलाओं की पारखी नज़र भी नहीं लगा सकती। ऐसा ही कुछ हुआ एक गुरूद्वारे के स्नानघर में जिसे जानने के बाद न केवल महिलाओं की चिंता बड़ी बल्कि समाज को फिर एक बार सोचने पर मजबूर कर दिया।
Gurudwara Sahib में एक लड़के को लड़की के वेश में महिलाओं के स्नानगृह की वीडियोग्राफी करते हुए पकड़ा गया। जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो पता चला की वह यह काम पिछले काफी समय से कर रहा है। महिलाओं को स्नानघर में उस पर शक नहीं हुआ क्योंकि उसने अपने पहनावे और मेकअप से खुद को हु-ब-हु के लड़की का रूप दे रखा था। यह लड़का लड़की के वेश में सार्वजानिक स्नानगृह में मजूद रहकर वहां आने वाली महिलाओं की वीडियोग्राफी बहुत चालाकी से करता था और किसी को उसका रूप देख कर उस पर शक भी नहीं होता था ।
Attention Friends…
This Boy Has Been Caught At Gurudwara Sahib Posing Themselves As Girl And Was Making Video Of Girls And Womens Taking Shower In Holy Sarovar Of Gurudwara Sahib.
These People Can Be Anywhere Or Any Religious Place.
So Always Be Careful Specially Girls.
RT pic.twitter.com/VJBexoIUDF
— ☬ SINGH ਸਿੰਘ ☬ ?? (@HatindersinghR) May 19, 2018
इस घटना ने महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए और सचेत रहने का भान भी कराया! उसके लिए उन्हें कुछ ज़रूरी बातों पर गौर करना चाहिए जैसे कैसे पता करें कि कहीं आपकी रिकॉर्डिंग कोई छुपा कैमरा तो नहीं कर रहा! रुम या ट्रायल रूम के शीशे में कोई कैमरा छिपा तो नहीं है इसका पता लगाने के लिए सबसे पहले शीशे में एक अंगुली रखें। अगर शीशे में रखी अंगुली और शीशे में दिख रही अंगुली के बीच में अंतर या गैप रहता है तो समझ लें कि शीशा ओरिजनल है और अगर आपकी अंगुली जुड़ी रहती है समझ लीजिये कुछ गड़बड़ है यानि शीशे के पीछे से कोई आपको देख सकता है! संभवत: वहां कोई कैमरा हो जो सब रिकॉर्ड कर रहा हो।
कई बार दरवाजों के हैंडल में भी हिडन कैमरा होता है। ट्रायल रूम में कैमरा छिपा होने का पता आपका आपका स्मार्टफोन लगा सकता है। इसमें बॉडीगार्ड नामक एप को डाउनलोड करें और जैसे ही इसे ऑन करके आप अपने स्मार्टफोन को रूम में घुमाएं! यदि रेड कलर का निशान ब्लिंक होता दिखे तो समझ लें कि रूम में कोई कैमरा छिपा है। महिलाओं को अपनी सुरक्षा की ज़िमेदारी खुद लेते हुए अपनी सिक्स्थ सेन्स को जगा के इन बातों पर ध्यान देना आज के समय में आवश्यक है ।
URL: careful! Is there any man in the form of a woman around you?
Keywords: gurudwara, boy caught in girls costume, ladies bathroom videography, hidden camera, videography, women Safety, crime against women