ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को मदद पहुंचाने के चलते तिहाड़ जेल के 81 जेल अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया। आरोप है कि इन कर्मचारी और अधिकारियों ने जेल में बंद 200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को मदद किए थे और इनमें से 8 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
खुलासा किया गया है कि ठगी के आरोपी सुकेश की मदद करने के लिए जेल अधिकारी एवं कर्मचारी प्रत्येक महीने लगभग डेढ़ करोड़ रुपये लेते थे । इसका खुलासा तिहाड़ जेल के कर्मियों के गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में हुआ । आगे जांच में खुलासा हुआ कि जेल के 81 अधिकारी एवं कर्मचारी सुकेश से रुपये लेकर उसे मदद करते थे, जिसके बाद इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया ।
आरोप है कि सुकेश से लाभ लेने वाले कर्मचारी उसे बिना किसी रुकावट के मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के साथ-साथ अलग बैरक की सुविधाएं लेने के लिए जेल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को हर महीने डेढ़ करोड़ रुपये दे रहा था। जांच के दौरान कैमरे की फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर यह बात सामने आई ।
ज्ञात हो कि जेल से 200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में सुकेश चंद्रशेखर को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था और इस मामले में उस पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई । खुलासे के आधार पर उसकी कथित पत्नी लीना पॉल को भी गिरफ्तार किया गया और जैकलीन फर्नांडिस उसकी कथित प्रेमिका प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर है।
उस पर फोर्टिस ग्रुप के मालिक के पत्नी के साथ ठगी की जाने की अलावा तमिलनाडु की एक राजनीतिक पार्टी के साथ चुनाव आयोग में चुनाव चिन्ह दिलवाने की आड़ लेकर धोखाधड़ी का आरोप है।