
सीबीआई ने क्रिकेट घोटाले के तहत फारुक अब्दुल्ला के खिलाफ दायर किया चार्जशीट!
जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री तथा क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला समेत तीन लोगों के खिलाफ सीबीआई ने गबन करने के आरोप में चार्जशीट दायर किया है। आरोप है कि जब फारुक अब्दुल्ला जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे उस समय बीसीसीआई द्वारा दी गई रकम में अनियमितता मिली है। इस मामले में सीबीआई ने सोमवार को फारुक अब्दुल्ला के साथ जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ के तत्कालीन महासचिव मोहम्मद सलीम खान, तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद तथा जे एंड के बैंक के एक कर्मचारी अहमद मिसगर के खिलाफ श्रीनगर की एक अदालत में आरोपपत्र दायर किया है। सीबीआई ने सभी पर विश्वासघात तथा आपराधिक साजिश रचने का आरोप लगाया है।
मुख्य बिंदु:
* खेल और खिलाड़ियों की सुविधा के लिए बीसीसीआई ने जम्म-कश्मीर क्रिकेट संघ को दिए थे 112 करोड़ रुपये
* जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व सीएम पर लगा है क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रहने के दौरान कोष से गबन करने का आरोप
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने राज्य में क्रिकेट के विकास और वहां के खिलाड़ियों की सुविधा के लिए जम्मू एवं कश्मीर क्रिकेट संघ को साल 2002 से लेकर 2011 के बीच 112 करोड़ रुपये दिए थे। उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के नाते फारूख अब्दुल्ला ही जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी थे। आरोप है कि बीसीसीआई द्वारा दी गई इस रकम में से करीब साढ़े 43 करोड़ रुपये का गबन हुआ था। शुरू में पुलिस से जांच कराई गई लेकिन बाद में इस मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया गया। सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर तो 2015 में दायर कर दी थी लेकिन जांच के बाद सोमवार को आरोप पत्र दायर किए हैं। आरोप पत्र में फारुक अब्दुला समेत जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ के तत्कालीन पदाधिकारियों तथा बैंक कर्मचारी को आरोपी बनाया है। सीबीआई के इस आरोप पत्र से फारुक अब्दुल्ला की परेशानी बढ़ सकती है।
URL: CBI file chargesheet against Farooq Abdullah under cricket scam
Keywords: Farooq Abdullah, Jammu Kashmir, CBI, chargesheet on Faroq Abdullah, JKCA Scam, Cricket Scam, क्रिकेट घोटाला, फारूक अब्दुल्ला, जम्मू कश्मीर, सीबीआई, फारूक अब्दुल्ला पर चार्जशीट, जेकेसीए, बीसीसीआई
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment
Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 9540911078