पंजाब नेशनल बैंक- PNB में हुए घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने भगोड़े नीरव मोदी सहित 25 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है। यही नहीं, सरकार ने पीएनबी और इलाहाबाद बैंक के उन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया है, जिनका नाम इस घोटाले में सामने आया है। सरकार की इस कार्रवाई से बैंक अधिकारियों क बीच हड़कंप है।
We have initiated the removal of 3 board level officers, 2 ED officers of Punjab National Bank and 1 MD of Allahabad Bank: Rajiv Kumar, Secretary, Department of Financial Services (DFS) on PNB scam case pic.twitter.com/ONrZRyHAq3
— ANI (@ANI) May 14, 2018
मुंबई की विशेष अदालत में दायर 7500 पेज के इस चार्जशीट में इलाहाबाद बैंक के सीईओ और एमडी उषा अनंतसुब्रह्मण्यम का नाम शामिल है। उषा अनंत 2015 से 2017 तक पीएनबी की एमडी और सीईओ रही थी। सीबीआई ने पीएनबी के दो कार्यकारी निदेशक के.वी.ब्रह्जी राव व संजीव शरण एवं इंटरनेशनल ऑपरेशन के जीएम निहाल अहद का नाम भी इस चार्जशीट में शामिल किया है।
Allahabad Bank will call a board meeting and then decide to divest the power of Managing Director (MD) named in CBI charge sheet: Rajiv Kumar, Secretary, Department of Financial Services (DFS) on #PNBScam case pic.twitter.com/l0GsuKOEop
— ANI (@ANI) May 14, 2018
विजय माल्या पर 9 हजार करोड़ का बैंक देनदारी लेकर फरार होने का आरोप था। मोदी सरकार के हस्तक्षेप से भारतीय बैंकों ने वहां केस जीत लिया है, जिस कारण माल्या की 10 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। इसके बाद नीरव मोदी और उसके मामा गीतांजलि के मेहुल चौकसी सहित उन सभी बिजनसमैन की बारी है, जिन्होंने कांग्रेस के यूपीए सरकार के समय जमकर बैंक से लोन दिया और फिर उसे नहीं चुकाया। कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय करीब 52 लाख करोड़ रुपये का बैंक लोन दिया गया, जो नहीं चुकाया गया। विजय माल्या, नीरव मोदी और गीतांजलि सहित सभी बैंक डिफाल्टरों के साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अभिषेक मनु सिंघवी, कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख दिव्या स्पंदना जैसे कांग्रेसी नेताओं के साथ सामने आने लगे हैं।
Today, we have directed directors of PNB and Allahabad bank to divest all the powers of those who are accused: Rajiv Kumar, Secretary, DFS on PNB Scam case pic.twitter.com/y2Rl5ubKET
— ANI (@ANI) May 14, 2018
नीरव मोदी से सम्बंधित अन्य खबरों के लिए नीचे पढें:
2- प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ साजिश उजागर! नीरव मोदी का नाम दावोस के ग्रुप फोटो सूची में था ही नहीं!
3- ये मोदी सरकार है, नीरव मोदी हो या मेहुल चौकसी हश्र सबका विजय माल्या जैसा ही होगा!
URL: cbi-files-7500-pages-chargesheet-in-pnb-scam-case-names-allahabad-bank-md-and-ceo
Keywords: Pnb scam, nirav modi, cbi, chargesheet, mehul choksey, allahabad bank, पीएनबी फ्रॉड, नीरव मोदी, सीबीआई, चार्जशीट, मेहुल चोकसी, इलाहाबाद बैंक, Business News in Hindi, Banking Beema News in Hindi, Banking Beema Hindi News