
क्रिएटिव टीम बनाकर सरकार को चूना लगाने के आरोप में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर सीबीआई का छापा!
दिल्ली में स्कूलों और मोहल्ला क्लिनिक की बेहतर डिजाइन तैयार करने के नाम पर रचनात्मक टीम बनाकर दिल्ली सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाने के आरोप में केंद्रीय अण्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर एक बार फिर छापेमारी की है। इस संबंध में पांच अन्य जगहों पर भी छापेमारी हुई है। सीबीआई ने मामला दर्ज कर दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
Money laundering के केस में CBI का सत्येंद्र जैन के घर छापा
हवाला और ब्लैक मनी का अपराध कबूल चुके हैं Satyendra Jain
ED पहले ही संपत्ति अटैच कर चुकी हैं
फ़र्ज़ी कम्पनी बना कर जानने वालों को सरकारी नौकरी देने पर भी FIR
केजरीवाल और सिसोदिया की सुबह से हवा टाइट https://t.co/3al3uFbULA
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 30, 2018
मुख्य बिंदु
* बगैर राज्यपाल की इजाजत के रचनात्मक टीम के नाम पर अनुभवहीनों को भर लिया था
* स्कूल और मोहल्ला क्लिनिक की डिजाइन के लिए सत्येंद्र जैन ने बनाई थी रचनात्मक टीम
वैसे भी सत्येंद्र जैन के खिलाफ कई मामले चल रहे हैं। सीबीआई पहले भी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन के घर छापेमारी कर चुकी है। उस मामले में जैन हवाला और ब्लैकमनी रखने का अपना अपराध कबूल भी कर चुके हैं। प्रवर्तन निदेशालय पहले ही उनकी संपत्ति अटैच कर चुकी है। उनके खिलाफ फर्जी कंपनी चलाने तथा सरकारी नौकरी देने के मामले भी एफआईआर दर्ज है। और अब एक नया मामला सामने आया है
सत्येंद जैन ने क्रिएटिव बनाने को लेकर न तो दिल्ली के राज्यपाल से कोई सलाह की थी न ही उनसे मंजूरी ली थी। आरोप है कि क्रिएटिव टीम बनाकर उन्होंने दिल्ली सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है। उन्होंने नाम जरूर क्रिएटिव टीम रखा था लेकिर उनमें अनुभवहीनों को भर रखा था। जबकि सभी को सैलरी के रूप में काफी मोटी रकम दी गई थी।
सीबीआई की कार्रवाई को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नाराजगी जाहिर की है। दोनों ने इस मामले में केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार और उसके मंत्री को परेशान करने के लिए ही यह कार्रवाई की गई है।
URL: cbi raid in house of kejriwal’s health minister satyendra jain
Keywords: satyendra jain, Satyendra Jains hawala links, arvind kejriwal, Delhi, CBI, Arvind kejriwal minister, unauthorized property reveal, सीबीआई, सत्येंद्र जैन, हवाला कारोबार
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment
Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 9540911078