यह सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चला रहे हैं, इसलिए इस सरकार में देश को नुकसान पहुंचाने वाला कोई भी व्यक्ति बच नहीं सकता। अरबों रुपये का चूना लगाने के बाद देश छोड़कर भागने वाले नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को भी यह सरकार बख्शने वाली नहीं है। सीबीआई ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ अलग-अलग आरोपपत्र दाखिल करने के बाद अब इंटरपोल से संपर्क करने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने के लिए इंटरपोल से कहने वाली है।
मुख्य बिंदु
नीरव अपनी पत्नी एमी, भाई निशाल और मामा चोकसी के साथ देश से फरार हो गया
पंजाब नेशनल बैंक कर्ज नहीं चुकाने और देश से भागने पर घोषित कर चुका है भगोड़ा
पीएनबी से करोड़ों रुपये कर्ज लेकर देश छोड़कर भाग चुके हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ रेडकॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए सीबीआई इंटरपोल जा सकती है। बैंक धोखाधड़ी के मामले में पीएनबी जब तक सीबीआई से शिकायत कर पाती उससे पहले ही नीरव मोदी अपनी पत्नी एमी, भाई निशाल और गीतांजलि समूह के प्रमोटर चोकसी के साथ देश छोड़कर भाग निकला। पीएनबी ने नीरव मोदी और चोकसी की कंपनियों के खिलाफ धोखाधड़ी करने तथा करोड़ों रुपये का कर्ज नहीं चुकाने का आरोप लगाया है।
सीबीईआई ने करोड़ो रुपये के धोखाधड़ी कर देश छोड़कर भागने के मामले में नीरव मोदी और चोकसी के खिलाफ अलग-अलग आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। लेकिन सुनवाई शुरू करने के लिए इन दोनो आरोपियों को देश वापस लाना चाहती है। चूंकि वह देश से भाग चुका है ऐसे में रेड कॉर्नर नोटिस के तहत ही उसे वापस लाया जा सकता है। इसलिए सीबीआई रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के लिए इंटरपोल का रुख कर सकती है।
URL: CBI seeks help from Interpol for red corner notice against Nirav Modi and mehul choksi
Keywords: cbi, punjab national bank, red corner notice, nirav modi, mehul choksi, bank defaulter, pnb, सीबीआई, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, रेड कॉर्नर नोटिस, इंटरपोल