देश के बैंकों से अरबों रुपये लेकर फरार शराब कारोबारी विजय माल्या के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) उससे जुड़े वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के खिलाफ नई चार्जशीट दायर करने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में सीबीआई आधिकारिक तौर पर वित्त मंत्रालय से संपर्क भी कर चुकी है तथा प्रासंगिक दस्तावेज भी जुटा चुकी है। सीबीआई की टीम ने वित्त मंत्रालय के उस समय के कुछ अधिकारियों से पूछताछ भी की है। विजय माल्या मामले में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ विस्तृत छानबीन करने के लिए अभी सीबीआई की टीम जुटाए गए दस्तावेजों की जांच कर रही है। इस मामले में तत्कालीन यूपीए सरकार के दौरान वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव (बैंकिंग) रहे अमिताभ वर्मा के खिलाफ सीबीआई विशेष जांच करने में जुटी है। क्योंकि विजय माल्या मामले की जांच के दौरान सीबीआई ने जब वित्त मंत्रालय के संबंधित अधिकारियों के लाखों ईमेल इकट्ठे किए थे उसमें अमिताभ वर्मा का माल्या के ईमेल में कई बार जिक्र किया गया है।
मुख्य बिंदु
* विजय माल्या मामले में वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के खिलाफ नई चार्जशीट दाखिल करने वाली है सीबीआई
* इस मामले में वित्त मंत्रालय से संपर्क कर प्रासंगिक दस्तावेज भी जुटा चुकी है शीर्ष जांच एजेंसी की टीम
गौरतलब है कि सीबीआई ने भगोड़ा शराब कारोबारी विजय माल्या के घर का पता लगाने के दौरान साल 2008 और 2013 के बीच करीब एक लाख ईमेल जब्त किया था। इन जब्त ईमेल में पीएमओ, वित्त मंत्रालय, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ संचार मंत्रालय के अधिकारियों के ईमेल शामिल थे। कुछ ईमेल को तो सीबीआई ने दस्तावेज के रूप में पेश भी किया था। अधिकांश ईमेल में विजय माल्या का अपनी सहयोगी कंपनियों के प्रमुखों जैसे एके रवि, नेदुंगाड़ी, हरिश भट्ट तथा ए रघुराथन से एयरलाइन के वित्तीय पुनर्गठन के संदर्भ में बातचीत हुई है। लेकिन सीबीआई की टीम विशेष रूप से तत्कालीन यूपीए सरकार के दौरान वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव (बैंकिंग) रहे अमिताभ वर्मा की भूमिका की जांच कर रही है। क्योंकि माल्या के ईमेल में वर्मा का कई बार संदर्भ आया है। इसी आधार पर सीबीआई विजय माल्या से संबधित मामले में वित्त मंत्रालय के तत्कालीन अधिकारियों की संलिप्तता को देखते हुए उनके खिलाफ फ्रेज चार्जशीट दाखिल करने वाली है। इसके लिए सीबीआई ने पूरी तैयारी कर ली है।
अगर ऐसा हुआ तो विजय माल्या के साथ वर्तमान वित्त सचिव हंसमुख अधिया का जुड़ाव का भी खुलासा हो सकता है। ज्ञात रहे कि हंसमुख अधिया ही वो अधिकारी हैं जिस पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम तथा अहमद पटेल का आदमी होने का आरोप है।
विजय माल्या से सम्बंधित खबरों के लिए पढें:
राहुल गांधी ने कहा था, “विजय माल्या बहुत शरीफ आदमी हैं, उन पर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए।”
कहीं भगोड़ा शराब व्यापारी विजय माल्या को बचाने के लिए सीबीआई ने किया तो नहीं है खेल!
2-ये मोदी सरकार है, नीरव मोदी हो या मेहुल चौकसी हश्र सबका विजय माल्या जैसा ही होगा!
3- ये मोदी सरकार है, नीरव मोदी हो या मेहुल चौकसी हश्र सबका विजय माल्या जैसा ही होगा!
URL: cbi to file fresh charge sheet against finance ministry officials in vijay mallyas loans case
Keywords: Vijay Mallya, mallya loan case, Amitabh Verma, mallya emails, kingfisher, finance mistry officials, upa government, cbi, Government of India Joint Secretary, विजय माल्या, माल्या ऋण मामले, अमिताभ वर्मा, माल्या ईमेल, किंगफिशर, वित्त मंत्रालय के अधिकारी, उप सरकार, सीबीआई, भारत सरकार संयुक्त सचिव,