कई ईमानदार अधिकारियों को परेशान कर उन्हें मानसिक इलाज कराने पर मजबूर करने का आरोप झेल रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी अब जांच एजेंसी सीबीआई के हत्थे चढ़ने ही वाले हैं। उनपर गिरफ्तारी का संकट गहराने लगा है। क्योंकि आईएनएक्स घोटाला मामले की जांच को लेकर केंद्रीय अण्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पी चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है। इसलिए सीबीआई आने वाले दिनों में उन्हें पूछताछ के लिए अपनी हिरासत में ले सकती है।
मुख्य बिंदु
* आईएनएक्स मीडिया मामले की जांच के सदर्भ में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को हिरासत में लेने के प्रयास में सीबीआई
* पी चिदंबरम की अंतरिम जमानत पर जवाब देने के लिए सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट से मांगा थोड़ा और समय
लगता है कांग्रेस के ताकतवर नेताओं में शुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की समस्या बढ़ने वाली है। सीबीआई ने आईएनएक्स मामले की जांच के संदर्भ में चिदंबरम को हिरासत में लेने की मांग की है। सीबीआई का कहना है कि वह उनसे हिरासत में ही पूछताछ करना चाहती है। इसके साथ ही देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी ने दिल्ली हाई कोर्ट से चिदंबरम के अंतरिम जमानत पर जवाब देने के लिए कुछ और समय देने को कहा है। इसी बीच कोर्ट ने चिदंबरम को गिरफ्तार होने से बचाने के लिए उनकी अंतरिम जमानत की अवाधि बढ़ा दी है। आईएनएक्स मामले में मिली अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाकर अब एक अगस्त कर दी गई है।
URL: CBI wants to interrogate P. Chidambaram
Keywords: CBI, p chidambram, inx media case, delhi high court, सीबीआई, पी चिदंबरम, इनक्स मीडिया केस, दिल्ली उच्च न्यायालय,